उद्योग जगत के चमकता सितारा थे रतन टाटा : डॉ शंभू!

समस्तीपुर बिभुतिपुर प्रखंड क्षेत्र के साख मोहन में जन सुराज के वरिष्ठ जिला समिति के सदस्य डॉ शंभू कुमार ने उद्योग जगत के अनमोल धरोहर पद्म विभूषण से सम्मानित रतन टाटा की मृत्यु पर गहरी संवेदना व्यक्त किया। अपने शोक संदेश में श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि रतन टाटा न केवल व्यवसायी थे वरन् एक महा मानव भी थे ।वे अमिरों से लेकर गरिबों के स्थिति से अवगत थे और व्यवसाय के क्रम में सभी वर्गों के सुविधा का ख्याल रखते थे। छोटे से लेकर बड़े निर्माण कर समाज और देश को आर्थिक एवं तकनीकी रूप से मजबूत बनाने के लिए सदैव तत्पर रहें।आम आदमी के समस्या और समाधान के लिए नैनो टेक्नोलॉजी कार बनाकर वाहन उद्योग में एक इतिहास बना दिया आज एक युग का अंत हो गया उनके स्थान की क्षतिपूर्ति निकट भविष्य में संभव नहीं है।देश में जब भी आपदा आई बे सहयोग में खड़े हुए। किसी जरुरत मंदों को मदद में पिछें नहीं हटें टाटा कंपनी को विश्व स्तरीय बनाया। भगवान उनकी आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें श्रद्धांजलि अर्पित करने वाले में महंत राम भजन दास, निरंजन दास, राम कृष्ण,दिपक कुमार, हिरा कुमारी आर्यन शम्राट आदि मौजूद थे!

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science