एंटरटेनमेंट अप्लायंस के अखाड़े में Smart TV 43 Inch Price In India बना सबसे पसंदीदा विकल्प, मिलेगी चौचक पिक्चर क्वालिटी #INA

Smart TV 43 Inch Price In India: टीवी की खरीदारी कोई आम सौदा नहीं है. बहुत सोच-समझकर लोग नई टीवी की खरीदारी करते हैं. खासतौर जब बड़े स्क्रीन साइज का टीवी लेना हो, तो कई तरह की जांच-पड़ताल होती है. 43 इंच स्क्रीन साइज के टीवी की बात करें, तो ये आमतौर पर वो लोग लेते हैं, जिन्हें न ही ज्यादा बड़ा टीवी चाहिए होता है और न ही छोटा. इस स्क्रीन साइज का टीवी इस्तेमाल करने वालों को शानदार पिक्चर क्वालिटी चाहिए होती है. वो क्रिस्टल क्लीयर पिक्चर क्वालिटी और दमदार साउंड आउटपुट के साथ अपना फेवरेट मूवी देखना चाहते हैं. अगर आप भी 43 इंच स्मार्ट टीवी लेने की सोच रहे हैं और उससे पहले उनकी कीमत के बारे में जानते हैं, तो इस लेख को पढ़ सकते हैं. 

यहां हमने लो प्राइस रेंज से लेकर मिड प्राइस रेंज में मिलने वाले 43 इंच स्मार्ट टीवी की जानकारी दी है. साथ ही, उनके फीचर्स के बारे में बताया है, जिससे आप अपने लिए उचित स्मार्ट टीवी का चुनाव  कर सकें. ये शाओमी, एमआई, एलजी और सैमसंग जैसे ट्रस्टेड ब्रांड के स्मार्ट टीवी हैं, जिनकी परफॉर्मेंस और ड्युरेबिलिटी पर आप भरोसा कर सकते हैं. इन 43 Inch Smart TV में आपको गेमिंग सर्विस भी मिलेगी. कुछ टीवी में ऑटो लो लेटेंसी मोड है, जो फास्ट मूविंग पिक्चर को स्मूदली प्ले कर सकता है. इससे आप एक्शन सीक्ववेंसेज को आराम से स्लो मोशन में देख सकते हैं. 

Best Laptops Under 40K: बेसिक वर्क से लेकर कोडिंग और एडिटिंग सीखने के लिए ये लैपटॉप हैं बेस्ट ऑप्शन

Smart TV 43 Inch Price In India ने पूरी दुनिया को कर दिया हैरान 

अगर आप ट्रू टेलीविजन लवर हैं और रोजाना स्पोर्ट्स, न्यूज, फैशन शो, टीवी सीरियल्स और मूवीज जैसी चीजें देखते हैं, तो नॉर्मल पिक्चर क्वालिटी वाला स्मार्ट टीवी लेने से अच्छा है कि आप 4K अपस्केलिंग मोड डिस्प्ले वाला टीवी लें, जो खराब विजुअलिटी को भी इंप्रूव कर देता है. इन टीवी में आपको 30 वॉट तक का साउंड आउटपुट मिलेगा. हाई वॉल्यूम में गाने सुनने के लिए भी ये अच्छे स्मार्ट टीवी हैं. इनका स्पीकर काफी दमदार है. 

1. LG 108 cm (43 inches) TV 

यह एलजी का 43 इंच स्क्रीन साइज का टीवी है. इसमें आपको एलईडी डिस्प्ले टेक्नोलॉजी मिलेगी. क्लीयर पिक्चर क्वालिटी में इसपर आप मूवी देख सकेंगे. इसकी हाई रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज की है, जिससे इस टीवी पर आप बिना स्क्रीन ब्लैंक हुए या फिर फ्लिकर के अपना फेवरेट शो देख सकते हैं. यह टीवी वेब ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इस LED TV 43 Inch में आप अपने पसंद के हिसाब से अपना प्रोफाइल बना सकते हैं, जिसे केवल आप एक्सेस कर पाएंगे. 

LG 108 cm (43 inches) TV 

यहां देखें 

टीवी में फिल्ममेकर मोड भी है. सिनेमेटोग्राफी के शौकीन इस टीवी को ले सकते हैं. पिक्चर क्वालिटी को एन्हेंस करने के लिए इसमें HDR 10 और HLG फंक्शन है. इस टीवी में आप अनलिमिटेड ओटीटी ऐप्स को चला सकते हैं. AI ब्राइटनेस कंट्रोल की मदद से यह टीवी विजुअल्स के हिसाब से आपको पर्याप्त ब्राइटनेस देता है. LG 108 cm (43 inches) TV Price: Rs 31,990

2. Samsung 108 cm (43 inches) LED TV 

वाईफाई से अगर टीवी चलाना हो, तो सैमसंग का 43 इंच स्क्रीन साइज का यह टीवी ले सकते हैं, जिसमें आपको वाईफाई कनेक्टिविटी टेक्नोलॉजी के साथ यूएसबी, ईथरनेट एचडीएमआई का ऑप्शन मिल रहा है. इस टीवी की एसपेक्ट रेशियो 16:9 की है. रिमोट कंट्रोल से इस टीवी को आप ऑपरेट कर सकते हैं. इस 43 Inch Smart TV में मोशन एक्सीलरेटर है, जिससे आप स्लो मोशन पिक्चर को फास्ट स्पीड में देख सकेंगे. यूएचडी डिमिंग फंक्शन इस टीवी को संतुलित ब्राइटनेस प्रदान करता है. 

Samsung 108 cm (43 inches) LED TV 

यहां देखें 

4K अपस्केलिंग मोड खराब पिक्चर क्वालिटी को इंप्रूव करता है. क्रिस्टल प्रोसेसर 4K की मदद से आप शानदार पिक्चर क्वालिटी में टीवी देख सकते हैं. इसकी हाई रिफ्रेश रेट 50 हर्ट्ज की है. यूएचडी डिस्प्ले टेक्नोलॉजी पर यह टीवी क्रिस्ट्ल क्लीयर पिक्चर क्वालिटी ऑफर करता है. Samsung 108 cm (43 inches) LED TV Price: Rs 28,490

3. Xiaomi 108 cm (43 inches) TV 

यह फ्लैट डिजाइन का स्मार्ट टीवी है, जिसपर पिक्सल और कलर रेडिएशन में पैचेज कभी दिखाई नहीं पड़ेगी. एलईडी डिस्प्ले टेक्नोलॉजी इस एमआई टीवी में शानदार पिक्चर क्वालिटी ऑफर करता है. 60 हर्ट्ज की हाई रिफ्रेश रेट के साथ इस टीवी पर आप बिना किसी फ्लिकर और हैंग के मूवी और वेब सीरीज देख सकते हैं. इसके साथ आपको एक रिमोट कंट्रोल भी मिल रहा है. यह LED TV 43 Inch वाईफाई से चलता है. इसपर आप नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, जियो सिनेमा, सोनी लिव और यूट्युब देख सकते हैं. 

Xiaomi 108 cm (43 inches) TV 

यहां देखें 

हाई वॉल्यूम देने के लिए इस टीवी में 30 वॉट का साउंड आउटपुट दिया गया है. डॉल्बी ऑडियो टेक्नोलॉजी इसमें आपको इमर्सिव साउंड क्वालिटी देती है, जिससे आप घर पर ही थिएटर वाली फीलिंग ले सकते हैं. DTS-X मोड इसमें ऑडियो क्वालिटी बूस्ट करता है. Xiaomi 108 cm (43 inches) TV Price: Rs 23,999

यह भी पढ़ें: Best Noise Cancellation earbuds से भीड़ में फोन कॉल पर कर सकेंगे क्लीयर बात

4. Panasonic 108 cm (43 inches) Google TV 

यह पैनासॉनिक का परफेक्ट कलर एम्बिएंस देने वाला स्मार्ट टीवी है, जिसपर आपको रिल लाइफ ऑब्जेक्ट भी बिल्कुल रियल दिखाई पड़ेंगे. मिड प्राइस रेंज में यह अच्छा टीवी है. कलर एन्हेंसमेंट के लिए इसमें 4K स्टूडियो कलर इंजन दिया गया है. 4K अपस्केलिंग टेक्नोलॉजी कम रिजॉल्यूशन वाले पिक्चर की क्वालिटी को इंप्रूव करता है. Smart TV 43 Inch Price In India के रेंज में यह बजट फ्रेंडली ऑप्शन है. इसमें आपको हेक्सा क्रोम ड्राइव मिलेगा.

Panasonic 108 cm (43 inches) Google TV 

यहां देखें 

वाइड व्यू एंगल की मदद से इसपर आप कमरे के किसी भी कोने से शानदार पिक्चर क्वालिटी में फिल्म देख सकते हैं. इस स्मार्ट टीवी में माइक्रो डिमिंग और न्वॉइज रिडक्शन फंक्शन है, जो इसे बेहतरीन 43 इंच स्क्रीन साइज स्मार्ट टीवी ऑप्शन बनाता है. Panasonic 108 cm (43 inches) Google TV Price: Rs 27,990

5. MI 108 cm (43 inches) A Series TV

एमआई का स्मार्ट टीवी इनदिनों खूब पसंद किया जा रहा है. इसमें कई तरह के स्मार्ट फीचर्स होते हैं. साथ ही, इनका डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी भी काफी आकर्षक होता है. अगर आप मॉडर्न होम के हिसाब से लेटेस्ट डिजाइन का स्मार्ट टीवी लेना चाहते हैं, तो इस 43 इंच स्क्रीन साइज का टीवी ले सकते हैं. इसकी पिक्तर रिजॉल्यूशन 1920 x 1080 की है. यह फुलएचडी 43 Inch Smart TV 60 हर्ट्ज की हाई रिफ्रेश रेट देता है. 

MI 108 cm (43 inches) A Series TV

यहां देखें 

इस टीवी में डुअल बैंड वाईफाई कनेक्टिविटी ऑप्शन है. सेट टॉप बॉक्स, ब्लू रे स्पीकर्स और गेमिंग कंसोल को कनेक्ट करने के लिए इसमें 2 एचडीएमआई पोर्ट दिया गया है. हार्ड ड्राइव्स और यूएसबी डिवाइस को कनेक्ट करने के लिए इसमें 2 यूएसबी पोर्ट है. MI 108 cm (43 inches) A Series TV Price: Rs 22,999

Smart TV 43 Inch Price In India में अन्य विकल्प यहां देखें. 

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News