एक महीने से लापता था शख्स, फिर जंगल में पेड़ से लटकता मिला कंकाल #INA

मध्य प्रदेश के रीवा से एक रौंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां घने जंगल के बीच एक नर कंकाल पेड़ से लटका हुआ मिला. इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई. मंजर ऐसा था कि कोई डर के मार कांप उठे. घटना स्थल पर कंकाल के पास में ही उसके कपड़े और जूते पड़े थे. पुलिस ने बताया कि नर कंकाल को फोरेंसिक जांच के लिए अस्पताल भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

यह पूरी चौंकाने वाली घटना जिले के सोहागी थाना क्षेत्र की है. उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे खाखरा के घने जंगल में नर कंकाल मिलने की सूचना मिली. इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस मौके पर पहुंची तो हैरान रह गई. नर कंकाल के गले में फंदा था और वह पेड़ से लटका हुआ था. कंकाल के पास जूते और कपड़े पड़े थे.

कंकाल की पहचान सोहागी थाने से लापता रामकुशल कहार नामक व्यक्ति के रूप में हुई है. परिजनों के मुताबिक, वह पिछले महीने घर से लापता हो गया था. वहीं, रामकुशल कहार का कंकाल मिलने से परिवार के लोग गमगीन हैं. पेड़ से लटकता हुआ नर कंकाल मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. लोग इस बात से दहशत में हैं. 

मामले में SP ने क्या कहा

एसपी विवेक लाल ने बताया कि घने जंगल के अंदर पेड़ से लटके मिले नर कंकाल को पुलिस ने कब्जे में लेकर फोरेंसिक जांच के लिए अस्पताल भेज दिया है. मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है. जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News