एक वकील ऐसे भी::वकालत की कमाई से हर माह चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को देते हैं राशन, मेडिकल बीमा भी कराया है

जिले में एक वकील ऐसे हैं जो लंबे समय से बार एसोसिएशन के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को हर माह की 15 तारीख को राशन अपने पास से बांटते हैं। यही नहीं इन्होंने हर कर्मचारी का सात लाख रुपए तक की मेडिकल बीमा पालिसी भी करा रखी है। ये हैं जिला बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान और वरिष्ठ एडवोकेट एलएन पाराशर। हर माह की तरह इन्होंने इस माह भी इन कर्मचारियों को राशन वितरित किया। ये सभी को मुफ्त में 5 किलो आटा, 5 किलो चावल, 5 किलो दाल,सरसों का तेल, चीनी और नमक देते हैं। पाराशर ने सभी 80 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को आने-जाने के लिए साइकिल भी मुहैया करा रखी है। वकील पाराशर का कहना है कि हम वकालत से जो कमाते हैं उसमें से कुछ हिस्सा इन कर्मचारियों पर खर्च कर देते हैं। उनका कहना है कि जरूरतमंदों की इस मदद से उन्हें मन को बहुत सुकून मिलता है। पाराशर ने कहाकि उन्होंने हर कर्मचारी की मेडिकल बीमा पॉलिसी 7 लाख रुपए तक की कराई है। वे इस पॉलिसी को हर साल रिन्यू भी कराते हैं। यही नहीं पाराशर सेक्टर-12 कोर्ट के युवा वकीलों को कानून की किताबें भी बांटते रहते हैं। वे ऐसा कई साल से कर रहे हैं। उन्होंने कहा कई युवा वकील ऐसे हैं जो आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण किताबें नहीं खरीद सकते। इसलिए वे समय-समय पर नए कानून की आने वाली पुस्तकें युवा वकीलों को बांटते रहते हैं। इस दौरान पाराशर ने कहाकि वे जब तक वकालत करेंगे, तब तक इन चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की मदद इसी तरह करते रहेंगे। सोमवार को राशन पाकर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी एवं बार एसोसिएशन के कर्मचारी काफी खुश नजर आए। उन्होंने कहा वरिष्ठ वकील पाराशर कई वर्षों से उनकी मदद करते आ रहे हैं। इस अवसर जिला बार एसोसिएशन के कई पदाधिकारी और वकील मौजूद थे।

Source link
यह पोस्ट सबसे पहले भस्कर डॉट कोम पर प्रकाशित हुआ हमने भस्कर डॉट कोम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है |

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science