कर्ज में डूबे अधेड़ ने फांसी लगाकर दी जान, परिजनों में मचा कोहराम, पत्नी ने लगाए आरोप

डीडीयू नगर। मुगलसराय कोतवाली के चतुर्भुजपुर स्थित मकान में एक 48 वर्षीय व्यक्ति का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आस पास के लोगों के मुताबिक व्यक्ति ने माइक्रो फाइनेंस कंपनी से लोन लिया था। उसकी किस्त जमा करने के लिए परेशान था। पुलिस घटना की छानबीन में जुटी रही।

पद्मकांत खरवार उर्फ घंटु (48 वर्ष) अपनी पत्नी साधना के साथ चतुर्भुजपुर स्थित एक किराए के मकान में रहता था। उसके दो बेटे व एक बेटी है। रोज की भांति पद्मकांत व परिवार के लोग रविवार की रात अपने समय से सो गए। सोमवार की सुबह जब उसकी पत्नी साधना देवी की नींद खुली तो पति घर मे मौजूद नहीं था। जब वह घर से बाहर निकली तो सीढ़ी से लगे फंदे से पति का शव लटकता देख उसके होश उड़ गए और वह चीखने चिल्लाने लगी। शोर सुन आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मुगलसराय पुलिस भी पहुंच गई।

पत्नी ने आरोप लगाया कि क्षेत्र के ही कुछ लोगों की मदद से सेमी फाइनेंस कंपनी से लोन लिया गया है। लोन मिलने के बाद उन लोगों ने पैसा रख लिया और हमें नहीं दिया। उसका किस्त समय पर हमको भरना पड़ता है। उसी पैसे को लेकर दो दिन से मेरे पति परेशान थे। उनके ऊपर किस्त भरने का दबाव डाला जा रहा था। इस दबाव में आकर उन्होंने आत्मघाती कदम उठाया। पुलिस तहरीर के आधार पर अग्रिम कार्यवाई में जुटी रही।

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science