कार्तिक पूर्णिमा पर चंदौली में हादसों का सिलसिला जारी: दो चचेरी बहनों के साथ ही एक बालिका की गंगा में डूबने से मौत, गोताखोरों द्वारा तलाश जारी…
जिला चंदौली ब्यूरो चीफ अशोक कुमार जायसवाल
पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर मुगलसराय अलीनगर थाना क्षेत्र का जहां कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर हादसों का सिलसिला जारी है। बता दें कि सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत जसूरी गांव में दो चचेरी बहनों की तालाब में डूबने से हुई मौत के मातम से अभी लोग उबरे ही नहीं थे कि अलीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कैली गंगा घाट में स्नान और पूजा सामाग्री के प्रवाहन को पहुंची लड़कियों के झुंड में चार लड़िकयां खेल खेल में गहरे पानी में डूबने लगी। मौके पर मौजूद लोगों ने तीन लड़कियों को तो बचा लिया, लेकिन एक बालिका की डूबने से मौत हो गई, उसके शव की तलाश गोताखोरों द्वारा जारी है।
बता दें कि जनपद के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत जसूरी गांव में कार्तिक पूर्णिमा पर्व के अवसर पर तालाब में स्नान और पूजा सामाग्री के प्रवाहन को गांव स्थित तालाब पर पहुंची दो चचेरी बहनों की मौत हो गई। इस हादसे में छोटी बहन खुशी का पैर फिसलने पर गहरे पानी में डूबते देख बड़ी बहन खुशबू द्वारा बचाने के प्रयास में दोनों की मौत हो गई तो वहीं अलीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कैली गंगा घाट पर स्नान और पूजा सामाग्री प्रवाहित करने पहुंची लड़कियों के समूह में से चार लड़िकयां खेल – खेल में गहरे पानी में समाकर डूबने लगी। स्थानीय लोगों ने डूब रही चार लड़कियों में से तो तीन को बचा लिया लेकिन मुकुट्टा गांव निवासी संजय चौहान की आठ वर्षीय पुत्री सरस्वती की डूबने से मौत हो गई। गोताखोरों की टीम उसके शव की तलाश में जुटी है।
इस संबंध में अलीनगर थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान और पूजा सामाग्री प्रवाहित करने पहुंची लड़कियों के समूह में से चार लड़िकयां खेल खेल में गहरे पानी में जाकर डूबने लगी। स्थानीय गोताखोरों ने डूब रही चार लड़कियों में से तीन को तो बचा लिया लेकिन एक बालिका की डूबने से मौत हो गई,उसके शव की तलाश गोताखोरों द्वारा जारी है। हालांकि चंदौली में घटी इन हादसों ने एक बार फिर प्रशासन की व्यवस्था का पोल खोल कर रख दिया है।