केंदीय बजट में मध्यम वर्ग को मिली राहत और सुविधाएं स्वागत योग्य: बेतिया महापौर गरिमा देवी
संवाददाता-राजेन्द्र कुमार ।
बेतिया। नगर निगम महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि वर्ष 2025-26 के केंद्रीय बजट में देश के मध्यम वर्ग को मिली राहत और सुविधाएं स्वागत योग्य हैं। एक लाख तक की मासिक आमदनी वाले लोगों को इनकम टैक्स देने से मुक्त करना एक मध्यम वर्ग के लोगों के लिए बड़ी राहत है। इसके साथ देश के बुजुर्ग नागरिकों को टीडीएस में छूट की सीमा सालाना 50 हजार से बढ़ाकर एक लाख किए जाने का भी मैं पुरजोर स्वागत करती हूं।
वही देश के शहरी गरीबों की आय बढ़ाने के लिए एक लाख करोड़ के अर्बन चैलेंज फंड जारी किए जाने की घोषणा भी शहरी क्षेत्र में गरीबी उन्मूलन के लिए काफी महत्वपूर्ण है। महापौर ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक वाहनों में टैक्स की भारी छूट के द्वारा पर्यावरण संरक्षा को बढ़ावा मिलेगा। वही हर घर में नल का जल पहुंचाने की योजना का 2028 तक विस्तार का भी हम स्वागत करते हैं। एलईडी बल्ब और एलसीडी टीवी के साथ मोबाइल फोन सस्ता होने का लाभ भी समाज के गरीब और मध्यम वर्ग राहत देने वाला है। इसके साथ ही महापौर ने कहा कि बिहार में औद्योगिकरण के साथ अन्यान्य क्षेत्रों के लिए अनेक बड़ी और विशेष घोषणाओं का भी हम स्वागत करते हैं।