खबर आगरा: ट्रांसपोर्ट कंपनी में लगी थी आग वहाँ मिला कंकाल – Bharat Tv News. – INA

आगरा। यमुना किनारा स्थित एक ट्रांसपोर्ट कंपनी के आफिस में सोमवार को दोपहर आग लग गई थी. यह कंपनी यमुना किनारा मार्ग पर दरेसी नंबर तीन स्थित है जो कि बंद थी. इस ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक का नाम देवेंद्र गुर्जर निवासी सैंया है. पुरानी मंजिल के प्रथम तल पर यह कंपनी थी. भूतल पर पेठा और अन्य दुकान हैं. बताया जाता है कि यह कंपनी पांच साल से बंद थी और इसमें कबाड़ भरा हुआ था. आग लने के बाद पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया जा सका. हालांकि आग लगने का कारण पता नहीं चला था.आगरा पर्यटन दो दिन बाद यानी आज ट्रांसपोर्ट कंपनी का मलबा हटाया जा रहा था. इसी दौरान मलबा हटाने वाले लोग तब शॉक्ड रह गए जब मलबे में एक कंकाल पड़ा हुआ देखा. यह देखते ही दुकानदारों के होश उड़ गए. सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आसपास के लोगों से इस नर कंकाल के बारे में जानकारी लेकिन पहचान नहीं हो सकी. आशंका जताई जा रही है कि आग लगने से पहले यह युवक यहां था, जो कि आग में जिंदा जल गया. अब पुलिस इस मामले की जांच के लिए आग से पहले के सीसीटीवी फुटेज देख रही है.
Post Views:
1