खबर आगरा: महिला उत्पीडन की रोकथाम एंव पीडित महिलाओ को त्वरित न्याय दिलानें के लिये होगी महिला जनसुनवाई – INA

आगरा। मिशन शक्ति फेज- 5 के अर्न्तगत डॉ० बबीता सिंह चौहान मा.अध्यक्ष राज्य महिला आयोग उ०प्र० लखनऊ, द्वारा जनपद में महिला उत्पीडन की रोकथाम एंव पीडित महिलाओ को त्वरित न्याय दिलानें के लिये महिला जनसुनवाई का आयोजन दिनांक 03.12.2024 को समय पूर्वाकः 11:00 बजे नव निर्मित सर्किट हाउस में आहुत किया गया है। महिला जनसुनवाई में अपने अपने विभाग की सूचनायें लेकर संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे तथा प्राप्त आवेदनों का निस्तारण किया जाएगा माननीय राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा द्वारा दिनांक 03.12.2024 पूर्वाहन 11:00 बजे नव निर्मित सर्किट हाउस में जनसुनवाई की जाएगी।
Post Views:
7