खबर आगरा: श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर में भव्य शोभायात्रा का शुभारंभ – INA

आगरा में श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर, जैन भवन, छीपीटोला आगरा में भव्य शोभायात्रा का शुभारंभ हुआ, जिसमें सबसे पहले महिलाएं कलश लेकर चल रही थी, झांकी में कलश लेकर बैंड अपनी मधुर ध्वनि से तुम से लगी लगन भजन पर नृत्य व संगीत पर महिलाएं झूम रही थी। परम पूज्य मुनि श्री 108 योग्य सागर जी महाराज, मुनि श्री 108 साक्ष्य सागर जी महाराज, मुनि श्री 108 निवृत सागर जी महाराज का भव्य मंगल प्रवेश छीपीटोला में हुआ, ढोल नगाड़ों, बैंड बाजों के साथ भव्य अगवानी हुई जगह-जगह पर पाद प्रक्षालन हुऐ, अगवानी में आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी ”व आचार्य श्री विद्या सागर जी की झांकी आकर्षित कर रही थीं l 3 मुनिराजों के मंच पर आते ही पंडाल जयकारों से गूंज उठा। विशाल पंडाल ऐसा लग रहा था जैसे किसी मंदिर का प्रांगण हो और वहां भक्त उत्सव मना रहे हों। महिला मंडल द्वारा सुन्दर मंगलाचरण किया गया। इसके बाद दीप प्रज्जवलन, पाद प्रक्षालन, शास्त्र भेंट आदि मांगलिक कार्य संपन्न हुए। जैन भवन पर मुनि श्री के पाद प्रक्षालन प्रथम “नमोस्तु शासन संघ”आगरा ने किया साथ में रहे l इस मौके पर मन्दिर कमेटी के मनोज जैन (बल्लो), मुरारी लाल जैन, दीपक जैन, रोहित जैन, हेमंत जैन, आशु जैन, विवेक जैन, टिंकल जैन, राजीव जैन, पंकज जैन, अनिकेत जैन दीपू जैन, मीडिया प्रभारी राहुल जैन सकल जैन समाज मौजूद था l
Post Views:
11