खबर आगरा: सीएमओ – Bharat Tv News. – INA

आगरा। मीजल्स-रूबेला टीकाकरण से छूटे बच्चों को टीका लगाने के लिए जनपद में अभियान चल रहा है। इसके अंतर्गत 6 दिसंबर तक विशेष सत्र लगाए जा रहे हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने जनपदवासियों से अपील की है कि जिन बच्चों को नियमित टीकाकरण के दौरान मीजल्स-रुबेला का टीका किस कारणवश नहीं लग पाया था वह अब टीकाकरण अवश्य करा लें।
सीएमओ ने बताया कि जनपद में 25 नवंबर से छह दिसंबर कैचअप राउंड चलाया जा रहा है। इसमें 713 सत्र लगाकर छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है। अभियान में अबतक 1099 बच्चों का टीकाकरण किया जा चुका है। इस दौरान एक से पांच साल तक के ऐसे बच्चों को मीजल्स-रूबेला का टीका लगाया जाएगा, जिनका टीका लगने से छूट गया। कैचअप राउंड में आशा, एएनएम, सुपरवाइजर काम करेंगी। साथ ही लोगों को टीका लगवाने के लिए जागरूक किया जा रहा है।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. संजीव वर्मन ने बताया कि मीजल्स-रुबेला की पहली खुराक 9-12 महीने की उम्र में तथा दूसरी खुराक 16-24 महीने की उम्र के बच्चों को 5 साल तक दी जा सकती है, जिससे बच्चों को खसरा, अवम् रुबेला संक्रामक बीमारियों से बचाया जा सकता है। इसलिए अपने बच्चों को टीका जरूर लगवाएं।इसलिए अपने बच्चों को टीका जरूर लगवाएं। मीजल्स-रुबेला टीकाकरण बच्चों को इन बीमारियों से बचाता है और उनकी प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत बनाता है
मीजल्स-रुबेला टीकाकरण के लाभ
 मीजल्स-रुबेला टीकाकरण बच्चों को इन दोनों बीमारियों से सुरक्षित रखता है। यह टीकाकरण बच्चों की प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत बनाता है और उन्हें अन्य बीमारियों से भी बचाता है। मीजल्स-रुबेला टीकाकरण जटिलताओं को कम करता है जो इन बीमारियों के कारण हो सकती हैं। यह टीकाकरण बच्चों की मृत्यु दर को कम करता है जो मीजल्स और रुबेला के कारण हो सकती है। मीजल्स-रुबेला टीकाकरण समाज में स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है और लोगों को स्वस्थ रखने में मदद करता है

Post Views:
6


Credit By . . .

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science