खबर फिली – अक्षय को अक्षय से ही खतरा? Jolly LLB 3 की रिलीज डेट आगे बढ़ना तय, वरना बन जाएगा इतिहास – #iNA @INA

साल 2013 में आई फिल्म जॉली एलएलबी को लोगों ने काफी पसंद किया था. इस फिल्म में लीड रोल में अरशद वारसी और बमन इरानी थे, जिन्होंने वकील का किरदार निभाया था. इसके बाद साल 2017 में अक्षय कुमार लेकर आए जॉली एलएलबी 2 जिसे भी काफी पसंद किया गया. जब से जॉली एलएलबी 2 आई थी इसके तीसरे पार्ट की मांग भी तेज हो गई थी. जॉली एलएलबी 3 के मेकर्स ने इस फिल्म का तीसरा पार्ट अक्षय और अरशद के साथ प्लान किया है और ये फिल्म अगले साल बड़े पर्दे पर दस्तक देंगी. इसी बीच निर्देशक करण जौहर ने भी अक्षय कुमार के साथ अपने नए प्रोजेक्ट को अनाउंस कर दिया है. ये फिल्म काफी खास होने वाली है जिसमें अक्की एक लॉयर का किरदार निभाएंगे.

निर्देशक करण जौहर ने अक्षय कुमार से जॉली एलएलबी 3 की रिलीज डेट पर फिर से सोचने के लिए कहा है. जॉली एलएलबी 3, सी शंकरन नायर की बायोपिक के ठीक 20 दिन बाद 10 अप्रैल, 2025 को रिलीज होने वाली है. यह देखते हुए कि दोनों फिल्में कोर्टरूम ड्रामा हैं, ऐसे में करण ने अक्षय से जॉली एलएलबी 3 की रिलीज को कुछ हफ्ते आगे बढ़ाने के लिए कहा है. करण की ये फिल्म जलियांवाला बाग कांड पर आधारित है. यानि ‘जॉली एलएलबी 2’ के बाद एक बार फिर से अक्षय कुमार काले कोट में नजर आएंगे.

कोर्टरूम ड्रामा हैं दोनों फिल्में

खबरों की मानें तो अक्षय कुमार और करण दोनों ने इस बात पर हामी भरी है क्योंकि दोनों फिल्मों की शैली लगभग सेम है इसलिए इसे आगे बढ़ाना ही सही रहेगा. हालांकि फिल्म के मेकर्स ये भी नहीं चाहते कि पूरे समर हॉलिडे उनके हाथों से ना निकल जाएं. जॉली एलएलबी 3 को पहले 2 हफ्तों में कई हॉलिडे मिल रहे हैं जो फिल्म के लिए एक पॉजिटिव बात है. इसलिए फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ाने का फैसला लेना थोड़ा मुश्किल हो गया है.

कब रिलीज हो रही हैं ये फिल्में

बात करें दोनों फिल्मों की रिलीज डेट के बारे में तो जॉली एलएलबी 3 अगले साल की गर्मियों में बड़े पर्दे पर आ सकती है, जबकि शंकरन नायर की बायोपिक 15 मार्च, 2025 को रिलीज के लिए तैयार है. दोनों ही फिल्मों में खिलाड़ी कुमार अक्षय एक लॉयर का किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे. फिल्म जॉली एलएलबी 3 में अक्षय के साथ अरशद वारसी भी नजर आएंगे जिसने फिल्म को एक नई हाइप दे दी है.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News