खबर फिली – अजय देवगन-अक्षय कुमार पड़ गए हल्के! ‘सिंघम अगेन’ में 5-5 एक्टर्स पर बस ऐसे भारी पड़े अर्जुन कपूर – #iNA @INA

Ajay Devgn की ‘सिंघम अगेन’ (Singham Again) के चर्चे थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. फिल्म के एक्शन से ज्यादा फिल्म के 8-8 एक्टर्स पर ज्यादा बातें हो रही हैं. अजय देवगन, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर, टाइगर श्रॉफ, जैकी श्रॉफ और अर्जुन कपूर का एक साथ एक ही फिल्म में नजर आए हैं, तो लोगों का फिल्म देखना तो बनता ही है. यूं तो पहले ही दिन ‘सिंघम अगेन’ ने कॉप यूनिवर्स की सभी फिल्मों को कमाई के मामले में मात दे डाली है. लेकिन फिल्म के असली हीरो अजय देवगन की एंट्री पर ‘सिंघम अगेन’ के विलेन अर्जुन कपूर की एंट्री भारी पड़ती नजर आई.

अर्जुन कपूर को लंबे वक्त से एक हिट फिल्म की तलाश थी और ये कहना गलत नहीं होगा कि उनकी ये तलाश अब खत्म होती नजर आ रही है. पहले दिन ‘सिंघम अगेन’ ने बॉक्स ऑफिस पर 43 करोड़ की शानदार कमाई करके दिखाई है. उसे देखने के बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि पहले वीकेंड के आंकड़े और भी बेहतर हो सकते हैं. खैर, खबर का फोकस इस बात पर है कि रोहित शेट्टी ने अर्जुन कपूर से लड़ने के लिए 5-5 सितारों को जमा किया. लेकिन फिर भी ये 5 स्टार्स अर्जुन से बस इस मामले में पीछे रह गए. वो बात कोई और नहीं बल्कि सभी की ‘सिंघम अगेन’ में दिखाई गई एंट्री है.

‘सिंघम अगेन’ में किसकी एंट्री में कितना दम?

  • अजय देवगन – पहले बात करते हैं बाजीराव सिंघम यानी अजय देवगन की एंट्री की. फिल्म को शुरू हुए 1 मिनट भी नहीं होता कि अजय देवगन नजर आ जाते हैं, वो भी बस खड़े हुए. उनका ये अंदाज आपने पहले ही फिल्म के ट्रेलर में देख लिया होगा. ऐसे में आपको अजय की एंट्री में कोई खास दम नजर नहीं आएगा. हालांकि इसके कुछ सेकंड्स के बाद ही फिल्म में अजय और जैकी श्रॉफ के बीच एक्शन सीन देखने को मिलता है.
  • दीपिका पादुकोण – अब ये तो सभी जानते हैं कि रोहित शेट्टी ‘सिंघम अगेन’ के ट्रेलर में ही पूरी फिल्म दिखा चुके थे. ऐसे में दीपिका पादुकोण की एंट्री में कुछ भी खास अलग देखने को नहीं मिलता. उनका वही पुलिस की जीप में आने वाला सीन ही उनकी ‘सिंघम अगेन’ की एंट्री है.
  • रणवीर सिंह – फिल्म में एक चीज जो हर किरदार के आने से पहले की गई है, वो है सबका इंट्रो, जो पहले से ही दूसरे एक्टर से शुरू करवा दिया जाता है. रणवीर सिंह का इंट्रो अर्जुन कपूर देते हुए नजर आ रहे हैं. एक गाने पर रणवीर सिंह उछलते हुए नजर आते हैं. हालांकि इसमें उनका थोड़ा एक्शन सीन भी है. इसके अलावा रणवीर यानी सिम्बा की एंट्री पर खास काम नहीं किया गया.
  • टाइगर श्रॉफ – एक जंगल में जब करीना कपूर अपनी जान बचाने के लिए भाग रही होती हैं, तभी टाइगर श्रॉफ की एंट्री होती है. टाइगर की एंट्री को फिर भी अजय, दीपिका और रणवीर से बेहतर कहा जा सकता है. टाइगर को डायलॉग्स तो अच्छे नहीं मिले, लेकिन वो जो एक्शन सीन्स के लिए मार्शनल आर्टस की एक फॉर्म को पेश करते हैं, वो देखने लायक होती है.
  • अक्षय कुमार – अक्षय कुमार तो अंत में आते हैं, लेकिन सेकंड हाफ की शुरुआत से ही उनका जिक्र होना शुरू हो जाता है. अक्षय कुमार की एंट्री भी प्रोमो वाली है, हैलीकॉप्टर से लटकर आने वाली. उनकी एंट्री पर भी रोहित शेट्टी ने ज्यादा मेहनत नहीं की है.
  • अर्जुन कपूर – अब बात फिल्म के विलेन ‘डेंजर लंका’ अर्जुन कपूर की. अर्जुन को दमदार विलेन बनाने के लिए सबसे पहले तो रोहित शेट्टी ने उनके लुक पर काम किया है. फुल साउथ स्टाइल धोती और हेयर स्टाइल में अर्जुन कपूर खूब जच रहे हैं. अर्जुन की एंट्री की बात की जाए, तो जलती हुई कार पर बैठकर जो अर्जुन स्माइल करते हैं, वो काफी दहशत पैदा करती है. इसके बाद वो चलते हैं, तो उनके कपड़े में लगी आग भी उनसे खुद बचाती नजर आती है. इतना ही नहीं, एक साथ 15 पुलिस वालों के गले रेतकर उन्हें जिंदा जलकार ‘डेंजर लंका’ अपने बेरहम होने का सबूत भी देता है. यानी कुल मिलाकर बात इतनी है कि जब अर्जुन पर्दे पर आते हैं, तो लगता है कि अब कुछ खौफनाक होगा.

Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News