खबर फिली – अजय देवगन की इस हरकत से टूट जाती शख्स की शादी, पत्नी बनाकर घर पर भेज दिए थे औरत और दो बच्चे – #iNA @INA
![खबर फिली – अजय देवगन की इस हरकत से टूट जाती शख्स की शादी, पत्नी बनाकर घर पर भेज दिए थे औरत और दो बच्चे – #iNA @INA खबर फिली – अजय देवगन की इस हरकत से टूट जाती शख्स की शादी, पत्नी बनाकर घर पर भेज दिए थे औरत और दो बच्चे – #iNA @INA](http://images.tv9hindi.com/wp-content/uploads/2024/11/ajay-rohit.jpg)
अजय देवगन इन दिनों अपनी हालिया रिलीज़ फिल्म ‘सिंघम अगेन’ की सक्सेस एंजॉय कर रहे हैं. सिंघम अगेन में गंभीर रोल करने वाले अजय देवगन रियल लाइफ में बहुत बड़े मजाकिया हैं. एक बार उन्होंने ऐसा मजाक किया था कि उनकी फिल्म की प्रोडक्शन टीम के एक शख्स की शादी टूटने की कगार पर आ गई थी. इस बात का खुलासा निर्देशक रोहित शेट्टी और अजय देवगन ने खुद ही किया है.
सिंघम अगेन के रिलीज के बाद रोहित शेट्टी और अजय देवगन ने रणवीर इलाहाबादिया से बातचीत की है. इस इंटरव्यू में ही उन्होंने उस बड़े मजाक का खुलाला किया. इंटरव्यू के दौरान रोहित को अजय का एक प्रैंक दिखाया गय, जो उन्होंने सेट पर किसी कलीग के साथ किया था.
अजय के बड़े प्रैंक का किया खुलासा
इस पर रोहित शेट्टी ने कहा, “ये छोटे छोटे प्रैक हैं…प्रोडक्शन वाले (शख्स) के घर पर एक औरत और दो बच्चे भी भेज दिए थे.” रोहित ने बताया कि उस औरत ने वहां जाकर कहा कि मैं पत्नी हूं. अजय ने इस दौरान कहा कि पहले बहुत मस्ती करते थे.
भड़क गई थी वो औरत
रोहित शेट्टी ने कहा कि उस औरत ने वहां जाकर उनकी पत्नी से कहा कि मैं उनकी पहली पत्नी हूं. वो आपको धोखा दे रहे हैं. इस पर प्रोडक्शन में काम करने वाले उस शख्स की पत्नी भड़क गई थी. रोहित ने कहा कि हम उस लेवल पर भी गए हैं. अजय ने बताया कि आज कल लोग सोचते हैं कि सामने वाला बुरा मान जाएगा. हम लोग पहले ये बातें नहीं सोचते थे.
सिंघम अगेन ने कितने कमाए?
सिंघम अगेन बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक बिज़नेस कर रही है. फिल्म ने 9 दिनों में करीब 192 करोड़ रुपये का बिज़नेस कर लिया है. माना जा रहा है कि फिल्म आज यानी रविवार को 10वें दिन 200 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो जाएगी.
Source link