खबर फिली – अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ की एक नहीं बल्कि 3-3 कमजोर कड़ी! फ्लॉप फिल्मों का तगड़ा रिकॉर्ड – #iNA @INA

हर तरफ शोर है कि अजय देवगन (Ajay Devgn) की ‘सिंघम अगेन’ (Singham Again) दिवाली पर ऐसा धमाका करेगी कि उसकी गूंज से बॉक्स ऑफिस हिल जाएगा. रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की कॉप यूनिवर्स की 5वीं फिल्म के सामने ‘भूल भुलैया 3’ (Bhool Bhulaiyaa 3) का टिक पाना भी मुश्किल हो जाएगा. लेकिन कौन धमाका करेगा और कौन फुस्स निकलेगा, इसका फैसला 1 नवंबर को हो जाएगा. अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ में रोहित शेट्टी ने हर वो खास मसाला डाला है, जो इसे सुपरहिट और 500 करोड़ी फिल्म बना सके.

हालांकि वो कहते हैं न की बड़ा करने के चक्कर में अक्सर बड़े-बड़े डायरेक्टर भी छोटी-छोटी गलतियां कर बैठते हैं और उनकी ये छोटी-छोटी खामियां फिल्म को ले डूबती है. रोहित शेट्टी ने 8-8 सितारों की फौज तो खड़ी कर दी, लेकिन उनकी इस कॉप आर्मी में 3-3 कमजोर कड़ी हैं.

‘सिंघम अगेन’ की 3 कमजोर कड़ी!

एक कमजोर कड़ी पूरी फिल्म को खराब करने के लिए काफी होती है और ‘सिंघम अगेन’ में तो 3 की तिकड़ी है, जो इस फिल्म के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकती है. ये तीनों कोई और नहीं बल्कि, टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff), अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) हैं. इन तीनों ही स्टार का करियर पटरी से उतरा हुआ है. टाइगर-अक्षय और अर्जुन को एक-एक हिट की तलाश है. चलिए एक नजर इन तीनों के फिल्मी रिपोर्ट कार्ड पर डालते हैं.

  • अक्षय कुमार – खिलाड़ी कुमार लंबे वक्त से एक हिट फिल्म की तलाश में हैं. हालांकि साल 2023 में आई OMG2 सुपरहिट साबित हुई थी, लेकिन ये फिल्म अक्षय कुमार की कम और पंकज त्रिपाठी की ज्यादा थी. फिल्म को हिट बनाने का असली काम पंकज त्रिपाठी का था. ‘ओएमजी 2’ के बाद अक्षय कुमार बैक-टू-बैक 4 फ्लॉप फिल्में रिलीज कर चुके हैं. इतना ही नहीं अक्की ने तो एक के बाद एक 11 फ्लॉप फिल्में भी दी हैं. इसके अलावा ‘बड़े मियां छोटे मियां’ (Bade Miyan Chote Miyan) उनकी करियर की सबसे महंगी फिल्म थी, तो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई.
  • टागर श्रॉफ – टाइगर श्रॉफ ने साल 2014 में ‘हीरोपंती’ (Heropanti) से इंडस्ट्री में कदम रखा था, उनकी हीरोपंती पहली फिल्म में तो चल गई थी, लेकिन उनकी दूसरी ही फिल्म ‘बाघी’ सेमी हिट रही. अपने 10 साल के करिययर में टाइगर ने 11 फिल्मों में काम किया है, जिसमें फ्लॉप ज्यादा और हिट कम शामिल हैं. साल 2022 से लेकर अभी तक टाइगर ने 3 फ्लॉप फिल्में दी हैं. अब उन्हें भी एक हिट की तलाश है.
  • अर्जुन कपूर – साल 2017 के बाद से अर्जुन कपूर ने 8 फ्लॉप फिल्में दी हैं. हालांकि उनकी पिछली फिल्म ‘द लेडी किलर’ बड़ी डिजास्टर भी साबित हुई थी. 12 साल के करियर में अर्जुन कपूर ने 16 फिल्मों में काम किया है. पिछले 12 साल में उन्होंने महज 2 हिट फिल्में दी हैं और 2 सेमी हिट फिल्म. अब उन्हें ‘सिंघम अगेन’ में विलेन की जिम्मेदारी देना रोहित शेट्टी पर भारी भी पड़ सकता है.

Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science