खबर फिली – अपना करियर कहीं फिर ना बर्बाद कर लें Bobby Deol, हो सकता है बड़ा नुकसान – #iNA @INA

बॉबी देओल का करियर एक साल पहले तक डामाडोल चल रहा था. फिर 1 दिसंबर 2023 को ‘एनिमल’ रिलीज हुई और उनकी जिंदगी रातोंरात बदल गई. उनको बड़ी-बड़ी फिल्मों के ऑफर्स आने लगे. उन्होंने हां करनी भी शुरू कर दी. इसमें कोई दिक्कत भी नहीं है, उन्हें काम मिल रहा है और अच्छा काम मिल रहा है. इसके लिए बतौर नाइन्टीज किड हमें खुशी भी होती है कि अपना सोल्जर अब सही मायनों में बोल रहा है. फैन्स के दिल चुरा रहा है, लेकिन उसकी बातें कतई मीठी नहीं हैं. अब वो हीरो नहीं विलेन बन गया है. और ऐसा-वैसा विलेन नहीं. उसकी हर ओर खूब डिमांड है. खासकर साउथ में.

जो जानकारी उपलब्ध है, उसके अनुसार बॉबी देओल के पास इस वक्त चार बड़ी फिल्में हैं. इनमें से तीन साउथ की हैं. वो सभी फिल्मों में विलेन के रोल में ही दिखेंगे. ये उनके लिए भविष्य में नुकसान करेगा. उनमें जितना पोटेन्शियल है, वो सिर्फ विलेन बनकर नहीं रह सकते. पहले उनकी फिल्में बता देते हैं, उसके बाद बताते हैं कि बॉबी अपने करियर पर खुद ही कुल्हाड़ी क्यों मार रहे हैं.

कंगूवा

– हाल फिलहाल में उन्होंने ‘कंगूवा’ में काम किया. ये भी एकदम खूंखार विलेन वाला किरदार था. पिक्चर कोई खास चली नहीं. लेकिन बॉबी को थोड़ी बहुत सराहना मिली.

NBK109

– इसके अलावा उनके पास साउथ की एक और फिल्म है. इस फिल्म का टेन्टेटिव टाइटल है – NBK109. ये नंदमुरी बालाकृष्ण की 109वीं फिल्म है. इस फिल्म के 2025 की संक्रांति में रिलीज होने की बात कही जा रही है. इसमें उनके साथ इमरान हाशमी भी हो सकते हैं. बॉबी देओल इस पिक्चर में विलेन की भूमिका में होंगे.

हरिहर वीरमल्लु

– इस फिल्म में पावर स्टार पवन कल्याण लीड रोल में हैं. ये उनकी एक बड़ी फिल्म मानी जा रही है. पहले इसे भी 2024 में ही रिलीज किया जाना था, पर अभी इसे 2025 में खिसका दिया गया है. इसकी रिलीज डेट 28 मार्च रखी गई है. पवन कल्याण इसमें बॉबी देओल से भिड़ेंगे. इस फिल्म में बॉबी औरंगजेब बनेंगे. फिल्म का टीज़र भी आ गया है. इसमें बॉबी का लुक खूंखार है.

अल्फा

– ये YRF स्पाई यूनिवर्स की फिल्म है. इसमें भी बॉबी देओल विलेन ही बनेंगे. अल्फा की रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है. पर इसे भी 2025 में ही थिएटर नसीब होंगे. काहे कि इसकी शूटिंग अभी चल रही है. इसमें बॉबी, आलिया भट्ट और शरवरी वाघ को टक्कर देते दिखेंगे.

थलपति69

– थलपति 69 बॉबी देओल और भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म है. इसका बजट 1000 करोड़ के आसपास है. ये फिल्म इस मायने में भी खास है कि ये थलपति विजय के करियर की लास्ट फिल्म होने वाली है. इसके बाद वो राजनीति जॉइन कर कर लेंगे. इसमें बॉबी देओल भी हैं. उनका रोल क्या होगा, ये अभी कन्फर्म नहीं है. लेकिन संभावना ऐसी है कि वो विलेन ही बनेंगे.

अब मामला ये है कि उनकी पीछे आई दोनों फिल्में और आगे आने वाली चारों फिल्मों में वो विलेन ही बने हैं. इसका नुकसान उन्हें आगे होने वाला है. वो खुद को एक ही खांचे में फिट कर रहे हैं. उन्हें स्टीरियोटाइप होने से बचना होगा. एक ही तरह के रोल्स में देखकर जनता उन्हें ऊब जाएगी.

इसके बाद क्या होगा? जो जनता उन्हें अपने सिरमाथे पर बिठाए हुए है, वही नीचे गिरा देगी. मानते हैं बॉबी के पास अभी एक जैसे ही रोल आ रहे होंगे. लेकिन उन्हें करना या न करना ये उन पर ही निर्भर करता है. इसलिए उन्हें खुद के लिए एक बाउंड्री सेट करनी होगी, जिसमें विविधता भी हो. उन्हें चाहिए कि साल में दो फिल्में अगर वो ऐसी करें, जिनमें उनका कैरेक्टर एक जैसा हो, तो एक फिल्म ऐसी भी करें, जिससे जनता चौंके. उसे लगे, अरे बॉबी ये क्या कर दिया. यदि वो ऐसा नहीं करेंगे, तो एक बार फिर उसी दौर में लौट जाएंगे, जहां से वो वापस आए थे. बाकी हम तो सिर्फ कह सकते हैं, बॉबी बड़े एक्टर हैं. उन्हें खुद पता है, उनके लिए क्या बेहतर है. देखते हैं उनके करियर का रोडमैप क्या होता है!


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News