खबर फिली – अब आएगा मजा! Prabhas की सालार में ‘डॉन’ की ग्रांड एंट्री? हॉलीवुड एक्टर ने शेयर की पोस्ट – #iNA @INA

Salaar Part 2 Cast Update: साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्मों को लेकर लोगों का क्रेज अलग ही लेवल पर रहता है. आलम तो ये है कि एक्टर की फिल्में अब अगर 300-500 करोड़ रुपये कमाएं तो भी कम लगता है. आमतौर पर उनकी फिल्में अच्छी-खासी कमाई के लिए जानी जाती हैं. उनकी पिछली फिल्म कल्कि 2898 एडी को ही ले लीजिए. इस फिल्म ने सिनेमाघरों में ताबड़तोड़ कमाई की. अब फैंस को ऐसी उम्मीदें हैं कि फिल्म का दूसरा पार्ट भी पहले की तरह ही शानदार होगा. वैसे फिलहाल ऐसा लग रहा है कि मेकर्स भी इसी तैयारी में हैं. फिल्म की कास्ट को लेकर जो अपडेट आया है उससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि मेकर्स भी इस फिल्म के लिए पूरी तैयारी कर रहे हैं.

क्या होगी इस साउथ कोरियन एक्टर की एंट्री?

फिल्म को लेकर ऐसा सुनने में आ रहा है कि इसमें एक दिग्गज साउथ कोरियन-हॉलीवुड एक्टर की एंट्री हो सकती है. हाल ही में कई सारी पॉपुलर हॉलीवुड फिल्म का हिस्सा रहे साउथ कोरियन एक्टर डॉन ली ने सोशल मीडिया पर प्रभास की अपकमिंग फिल्म सालार 2 का पोस्टर शेयर किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर सालार फिल्म से प्रभास की फोटो शेयर की है. इसके बाद से ही ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि इस महान दक्षिण कोरियाई एक्टर की एंट्री भी सालार फिल्म के दूसरे पार्ट में हो सकती है. हालांकि इस बारे में कोई भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट किसी भी तरफ से नहीं की गई है. चूंकि एक्टर ने पोस्ट शेयर की है तो ऐसे में ये कह पाना मुश्किल है कि वे फिल्म का हिस्सा हैं या सिर्फ प्रशंसक हैं.

Salaar Film 2 Image Share

सालार ने की थी धमाकेदार कमाई

फिल्म की बात करें तो सालार के पहले पार्ट ने अच्छा कलेक्शन किया था. भारत में फिल्म ने 404 करोड़ रुपये कमाए थे जबकी दुनियाभर में इस फिल्म का कलेक्शन 700 करोड़ के आसपास रहा था. फिल्म के दूसरे पार्ट से भी फैंस को ऐसी ही उम्मीद है. वैसे ये फिल्म प्रभास के करियर प्वाइंट ऑफ व्यू से इसलिए भी खास है क्योंकि इस फिल्म से ही प्रभास ने बॉक्स ऑफिस पर वापसी की थी और कई फिल्मों के बाद वो बाहुबली जैसा चार्म नजर आया था.

ये भी पढ़ें- दुनिया के सबसे बड़े यूट्यूबर Mr Beast से मिलने के लिए बॉलीवुड सितारों की लगी लाइन

कौन हैं डॉन ली?

डॉन ली की बात करें कि एक्टर कई सारी हॉलीवुड फिल्मों का हिस्सा रहे हैं. उन्होंने डांस विद दा विंड, पर्फेक्ट गेम, द नेबर, रफ प्ले, द फ्लू, द विलेजर्स, अनस्टॉपेबल्स, ट्रेन टू बुसान, इटर्नल्स और द राउंडअप जैसी फिल्मों में काम किया. एक्टर आज हिंदी ऑडियंस के बीच भी पहचाना चेहरा हैं. ऐसे में अगर वे प्रभास के साथ कोलाबोरेट करते हैं तो ये भारतीय फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News