खबर फिली – अब बड़े पर्दे पर फू-फू करता नहीं दिखेगा नंदू… 6 साल बाद क्यों हटाया जा रहा है अक्षय कुमार का ये ऐड? – #iNA @INA

जब भी हम थिएटर में कोई फिल्म देखने जाते हैं तो दो ऐसी चीजें होती है जो एक परंपरा बन गई हैं. पहला राष्ट्रगान के लिए उठना और दूसरा अस्पताल के बाहर फू-फू करता नंदू. नंदू को इस तरह से अस्पताल के बाहर खड़े सिगरेट पीते देख अब एक जमाना हो गया है… लेकिन अब ये आदत बदल जाएगी, क्योंकि नंदू अब बड़े पर्दे से जाने वाला है. अक्षय कुमार और नंदू के इस ऐड की भी एक अलग ही फैन फॉलोइंग है, और ना सिर्फ फैन फॉलोइंग बल्कि ये पूरा का पूरा ऐड कई तरह के मीम्स में भी तब्दील हुआ लेकिन अब ये ऐड स्क्रीन पर देखने को नहीं मिल पाएगा.

बड़े ही कम ऐसे ऐड होते हैं जो आईकॉनिक बनकर सामने आते हैं. नंदू और अक्षय का ये ऐड भी कुछ ऐसा ही था. इस ऐड में बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय, नंदू नाम के एक आदमी को सिगरेट पीने से रोकते हैं. साथ ही उसे स्त्रियों को पीरियड के दौरान गंदा कपड़ा इस्तेमाल करने से होने वाली गंभीर बीमारियों से बचाने के लिए पैड लेने की भी सलह देते हैं. अब खबर आई है कि सेंसर बोर्ड ने इस ऐड को बंद करने के आदेश दिए हैं. सेंसर बोर्ड ने ऐसा क्यों किया आइए जानते हैं.

कब आया था अक्षय का ये ऐड

साल 2012 में सूचना और प्रसारण मंत्रालय के साथ स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने एक आदेश दिया था. इस आदेश में कहा गया था कि ऐसी फिल्में जिनमें स्मोकिंग के सीन्स हैं उनको दिखाने से पहले एक एडवाइजरी के तौर पर इस तरह के ऐड चलाए जाएं. इसमें फिल्म की शुरुआत से पहले और इंटरवल के बाद ऐसे ऐड दिखाने हैं. सबसे पहला ऐड जो इस आदेश के बाद बनाया गया वह था मुकेश का. मुकेश हरणे नाम के एक व्यक्ति की तंबाकू के सेवन से होने वाले कैंसर के कारण कम उम्र में मौत हो गई थी. इसके बाद भी की तरह के ऐड दिखाए गए और फिर साल 2018 में अक्षय का ये ऐड आया.

6 साल बाद क्यों हटाया जा रहा है ऐड

साल 2018 में, सीबीएफसी (केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड) के निर्देश पर बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार का ये ऐड बिग स्क्रीन पर आया. इस ऐड में अक्षय के साथ अजय सिंह पाल नजर आए जिन्होंने नंदू का किरदार निभाया. धीरे-धीरे ये ऐड काफी ज्यादा वायरल हो गया. एक अच्छी बात ये थी कि इस ऐड को काफी वक्त तक हटाया नहीं गया और लोगों को इस ऐड की एक-एक लाइन याद हो गई. अब 6 साल बाद ये ऐड हटाया जाएगा और इसकी जगह एक नया ऐड लेगा जिसमें तंबाकू छोड़ने के बाद के फायदों के बारे में बताया जाएगा. हालही में रिलीज हुई दो फिल्में जिगरा’ और ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ फिल्मों के दौरान इस ऐड को नहीं चलाया गया.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News