खबर फिली – ‘अल्फा’ के लिए ऋतिक रोशन शूट करने जा रहे तगड़ा एक्शन सीक्वेंस, आलिया भट्ट की फिल्म का असली माहौल तो अब बनेगा! – #iNA @INA

YRF स्पाई यूनिवर्स इस वक्त इंडियन सिनेमा का सबसे बड़ा फिल्मी यूनिवर्स है. इसमें शाहरुख खान, सलमान खान, ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण, जूनियर NTR और कटरीना कैफ जैसे बड़े स्टार्स हैं. अब आलिया भट्ट की फिल्म ‘अल्फा’ भी इसी यूनिवर्स का हिस्सा होने वाली है. इसमें उनके साथ शरवरी वाघ लीड रोल में हैं.

ये देश की पहली फ़ीमेल स्पाई फिल्म होगी. फिल्म की शूटिंग फिलहाल कश्मीर में चल रही है. पहले इसमें शाहरुख के कैमियो की खबर थी. अब ऐसा कहा जा रहा है कि ऋतिक रोशन की फिल्म में गेस्ट अपीयरेन्स होगी. अपने पार्ट के लिए वो 9 नवंबर से शूट भी करेंगे.

‘अल्फा’ के लिए शूट करेंगे ऋतिक

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक ‘वॉर’ के कबीर वाले कैरेक्टर का कैमियो ‘अल्फा’ में होगा. ऋतिक ‘अल्फा’ में काम करने के लिए उत्साहित भी हैं. पहले कहा जा रहा था कि शाहरुख, आलिया और शरवरी के मेंटर बनेंगे. अब ऐसी खबर है कि यही वाला रोल ऋतिक रोशन निभाने वाले हैं. वो फिल्म में दोनों लीडिंग लेडीज के मेंटर होंगे. आदित्य चोपड़ा काफी समय से ये प्लान कर रहे थे. लेकिन मामला बन नहीं पा रहा था. अब आखिरकार बात बन गई है.

आलिया और शरवरी के साथ करेंगे शूट

‘अल्फा’ में ऋतिक का कोई ब्लिंक एंड मिस वाला कैमियो नहीं होगा. उनको ठीकठाक स्क्रीनस्पेस दिया जाएगा. वो फिल्म में एक्स्टेंडेड कैमियो करते नजर आएंगे, जैसा सलमान का ‘पठान’ में और शाहरुख का ‘टाइगर 3’ में था. ऋतिक 6 नवंबर से फिल्म के लिए तैयारी करेंगे. तीन दिन के कड़े अभ्यास के बाद वो 9 नवंबर को ‘अल्फा’ की शूटिंग करेंगे. इस सीक्वेंस में आलिया भट्ट और शरवरी भी होंगी.

डायरेक्टर शिव रवैल ने एक तगड़ा सीक्वेंस ऋतिक के लिए डिजाइन किया है. ताकि ये कबीर के कैरेक्टर और ऋतिक के औरा के साथ न्याय कर सके. ‘अल्फा’ में ऋतिक भौकाली एक्शन करते नजर आएंगे. ये फिल्म 2025 में क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News