खबर फिली – अल्लू अर्जुन की वो फिल्म, जिसने 20 साल पहले ‘Pushpa’ से भी ज्यादा पैसे छापे, मालामाल हो गए थे प्रोड्यूसर्स – #iNA @INA

Allu Arjun First Blockbuster Movie: अल्लू अर्जुन अब सिर्फ साउथ के स्टार नहीं, बल्कि फिल्म ‘पुष्पा’ से वो पैन इंडिया स्टार बन गए हैं. इस एक ही फिल्म ने उन्हें देश और दुनिया में मशहूर कर दिया. अब अल्लू ‘पुष्पा 2’ की रिलीज़ का इंज़ार कर रहे हैं. पर ऐसा नहीं है कि अल्लू ने सिर्फ ‘पुष्पा’ में ही काम किया है. करीब 21 साल के करियर में उन्होंने साउथ इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर फिल्मों से फैन्स का मनोरंजन किया है.

अल्लू अर्जुन ने साल 2003 में फिल्म ‘गंगोत्री’ से अपना डेब्यू किया था. ये फिल्म सुपरहिट रही थी. पर अल्लू की दूसरी फिल्म ही बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. इस फिल्म का नाम था ‘आर्या’. इसमें अल्लू अर्जुन ने ही आर्या का रोल निभाया था. खास बात ये है कि इस फिल्म का निर्देशन उसी डायरेक्टर ने किया था, जिसने ‘पुष्पा’ और ‘पुष्पा 2’ का डायरेक्शन किया है, यानी सुकुमार ने.

‘आर्या’ ने ‘पुष्पा’ से ज्यादा कमाई की?

साल 2024 में आई आर्या में अल्लू अर्जुन और सुकुमार की जोड़ी ने कमाल कर दिया था. आईएमडीबी के मुताबिक उनकी इस फिल्म का बजट महज़ 4 करोड़ रुपये था, लेकिन दर्शकों ने इस फिल्म को इतना प्यार दिया कि ये ब्लॉकबस्टर बन गई. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 30 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया था. यानी इसने बजट से करीब साढ़े सात गुना कमाई की थी. इसके साथ ही प्रोड्यूसर्स मालामाल हो गए थे. फिल्म को दिल राजू ने प्रोड्यूस किया था.

Arya

आर्या फिल्म का पोस्टर

आर्या की बंपर कमाई के आगे पुष्पा: द राइज भी नहीं टिकती है. दरअसल साल 2021 में आई पुष्पा को बनाने में मेकर्स को करीब 150 करोड़ रुपये खर्च करने पड़े थे. इतना खर्च करने के बाद पुष्पा ने 350 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. यानी फिल्म बजट का करीब ढाई गुना ही कमा पाई थी. हालांकि कमाई में पुष्पा बहुत आगे थी, लेकिन बजट की तुलना में हुई कमाई के मामले में ‘आर्या’ ‘पुष्पा’ पर भारी पड़ती है.

आर्या की स्टारकास्ट

2004 में आई आर्या का निर्देशन के साथ साथ लेखन भी सुकुमार ने ही किया था. इसमें अल्लू अर्जुन के अलावा अनुराधा महेता और शिवा बालाजी जैसे कलाकार नज़र आए थे. ये फिल्म कितनी बड़ी कामयाब पिक्चर साबित हुई थी इसका अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि 2009 में इसका दूसरा पार्ट आर्या 2 भी बनाई गई थी. हालांकि ये फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी.


Source link

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science