खबर फिली – आर्यन खान की हिस्ट्री निकाली-शाहरुख खान की छानबीन कर डाली, धमकी देने से पहले बनाया गया था मास्टर प्लान – #iNA @INA

सलमान खान की धमकियों का मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि शाहरुख खान को भी धमकी मिलनी शुरू हो गई. बीते दिनों शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी मिली थी. धमकी के जरिए सुपरस्टार से 50 लाख रुपये की फिरौती भी मांगी गई थी. अब इस केस में एक नया खुलासा हुआ है. बांद्रा पुलिस लगातार मामले की जांच कर रही हैं. इस जांच में ये पता चला है कि रायपुर से गिरफ्तार आरोपी वकील फैज़ान खान ने शाहरुख खान को धमकी देने से पहने उनकी सुरक्षा और उनके बेटे आर्यन खान के बारे में जमकर छानबीन की थी.

आरोपी ने पूरी प्लानिंग के साथ अपने काम को अंजाम दिया था. उसने पहले शाहरुख खान की सुरक्षा के बारे में सारी जानकारी निकाली फिर ऑनलाइन शाहरुख के बेटे आर्यन के बारे में मौजूद जानकारी पर नजर डाली. सारी जानकारी को इकट्ठा किया और फिर धमकी देने के प्रोसेस को आगे बढ़ाया. इस बात का खुलासा आरोपी के पास मौजूद दूसरे मोबाइल की जांच में हुआ है. बांद्रा पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें आरोपी के मोबाइल से शाहरुख़ की सुरक्षा और बेटे आर्यन के बारे में ऑनलाइन सर्च करने की एक लंबी-चौड़ी हिस्ट्री हाथ लगी है.

धमकी के लिए खरीदा था नया फोन

जब इस बारे में पुलिस ने आरोपी से सवाल-जवाब किया, तो उसकी तरफ से ऐसा जवाब नहीं मिला, जो उन्हें संतुष्टि दे पाए. बांद्रा पुलिस के मुताबिक आरोपी को ऑनलाइन जस्ट डायल पर पुलिस स्टेशन का लैंडलाइन नंबर मिला था और इसके बाद उसने धमकी का कॉल किया था. बांद्रा पुलिस की जांच में यह भी पता चला है कि शाहरुख को धमकी देने के लिए जिस मोबाइल का इस्तेमाल आरोपी ने किया था, वो एक हफ्ते पहले यानि 30 अक्टूबर को ख़रीदा गया था.

मोबाइल चोरी होने पर पुलिस को शक

आरोपी फैज़ान ने खुद यह मोबाइल खरीदा था और उसने अपना पुराना सिम कार्ड लगाकर इसका इस्तेमाल किया. उसने 2 नवंबर को मोबाइल के चोरी होने की शिकायत तो दर्ज करा दी, लेकिन मोबाइल नंबर को बंद नहीं करवाया था. बांद्रा पुलिस की जांच के मुताबिक अगर मोबाइल चोरी हुआ होता तो चोरी करने वाला शख्स सिम कॉर्ड बदल देता और दूसरा सिम लगा लेता,लेकिन इस मामले में ऐसा कुछ हुआ ही नहीं. इतना ही नहीं,आरोपी ने मोबाइल चोरी के बाद उसमें लगे सिम पर कॉल करके उसका पता करने का कोई प्रयास नहीं किया.

आरोपी ने 30 अक्टूबर को मोबाइल खरीदने के बाद उससे 31 अक्टूबर की रात 11:27 बजे 107 सेकंड व 11:30 बजे 125 सेकंड, 11:43 बजे 38 सेकंड, 1 नवंबर को दोपहर 2:24 बजे 379 सेकंड, 2.57 बजे 69 सेकंड, 3 बजे 395 सेकंड और रात को 9.22 बजे 157 सेकंड बात की थी,आरोपी ने यह बातचीत किससे की थी, इसका उसने कोई जवाब पुलिस को नहीं दिया.

बार-बार कहानी बदल रहा है आरोपी

पुलिस को शक है कि आरोपी ने अपना फोन कहीं छिपा दिया है और धमकी देने से पहले उसने ये सारी प्लानिंग की है. पुलिस की जांच में आरोपी वकील सहयोग नहीं कर रहा है. वो बार-बार अपने जवाब बदल रहा है. आरोपी वकील इस समय पुलिस की कस्टडी में है. आरोपी ने धमकी देने के बाद कई कहानियां बनाई है. बता दें, मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में 5 नवंबर को शाहरुख खान के नाम की धमकी भरा कॉल आया था, जिसमें उनसे 50 लाख की मांग की गई थी.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News