खबर फिली – इंडोनेशिया के Shah Rukh Khan ने किया बॉलीवुड डेब्यू, क्यों पड़ा ये नाम? – #iNA @INA

शाहरुख खान की पूरी दुनिया दीवानी है. सात समंदर पार तर उन्हें फॉलो किया जाता है. दुनियाभर में उनकी फिल्मों को देखा और पसंद किया जाता है. फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में ऐसे कई स्टार्स हैं, जिन्हें शाहरुख खान 2.O कहा जाता होगा. इसकी वजह या तो उस स्टार की परफॉर्मेंस होगी या फिर गुड लुक्स. हाल ही में काजोल और कृति सेनन की फिल्म ‘दो पत्ती’ नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई है. इस फिल्म में टीवी एक्टर शहीर शेख भी नजर आ रहे हैं. अपनी बेहतरीन एक्टिंग से हर किसी का दिल जीतने वाले इस एक्टर को इंडोनेशिया का शाहरुख खान कहा जाता है. लेकिन ऐसा क्यों है?

‘दो पत्ती’ में कृति सेनन और शहीर शेख की केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. वो टीवी इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा हैं. हाल ही में दो पत्ती की टीम ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा’ शो में पहुंची हुई थी. जहां उन्होंने इंडोनेशिया के शाहरुख खान वाला राज खोला.

इंडोनेशिया के शाहरुख खान का बॉलीवुड डेब्यू

फिल्म ‘दो पत्ती’ से शहीर शेख ने बॉलीवुड डेब्यू किया है. हाल ही में कपिल शर्मा ने अपने शो में बताया कि शहीर शेख एक इंटरनेशनल फिल्म में काम भी कर चुके हैं. आगे वो उनसे पूछते हैं कि क्या यह सच है कि आपको इंडोनेशिया का शाहरुख खान कहा जाता है? इस पर वो कहते हैं कि- हां, वो मुझे कभी-कभी ऐसा कहते हैं. वहां शाहरुख खान बहुत बड़े स्टार हैं. वहीं उनके लिए भारत शाहरुख खान के बराबर है. जैसे ही शहीर शेख ने वहां कुछ शोज और फिल्में की, तो इंडिनेशिया के लोगों ने उन्हें शाहरुख खान कहना शुरू कर दिया.

दरअसल शहीर शेख ने Panah Asmara Arjuna से इंडोनेशियन टीवी डेब्यू किया था. वो इस रियलिटी शो में बतौर होस्ट नजर आए थे. वहीं वो जिन इंडोनेशियन फिल्मों में काम कर चुके हैं, उसमें- Turis Romantis, Maipa Deapati और Datu Museng शामिल है. हालांकि, इंडिया की टीवी इंडस्ट्री में बहुत बड़ा नाम हैं. ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’, ‘दास्तां ए मोहब्बत सलीम अनारकली’, ‘यह रिश्ते हैं प्यार के’ समेत कई शोज में आ चुके हैं. टीवी पर उन्हें काफी प्यार मिला है.


Source link

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science