खबर फिली – उन्हें रिस्पेक्ट दिखानी चाहिए… जब Sanjay Dutt ने बहनों संग रिश्ते में आई दरार पर कही थी बड़ी बात – #iNA @INA

Sanjay Dutt शुरुआत से ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट में रहे हैं. करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं. उन्हें करियर में मां-पिता के अलावा दोनों बहनों ने भी काफी सपोर्ट किया है. खासकर प्रिया दत्त, जो उनकी छोटी बहन हैं. जब संजय दत्त जेल में थे, तो उनकी बहन प्रिया दत्त जेल में उनसे बार-बार मिलने आती थीं. हालांकि, उनकी तीसरी शादी के बाद रिश्तों में दरार आ गई. न तो शादी में उनकी बहनें शामिल हुई थीं, न ही वेडिंग एनिवर्सरी पर. एक इंटरव्यू के दौरान जब संजय दत्त से बहनों के साथ रिश्ते को लेकर सवाल किया गया, तो वो थोड़ा नाराज दिखे थे.

दरअसल कुछ सालों पर वो ‘आप की अदालत’ में पहुंचे हुए थे. इस दौरान उनसे पूछा गया कि आपने शादी की और बहनों को नहीं बुलाया गया? तब संजय दत्त ने बताया कि शादी में दोनों बहनों को बुलाया गया था पर वो नहीं आए, यह उनकी मर्जी थी. कई रिपोर्ट्स में ऐसा कभी कहा जाता है कि वो संजय दत्त और मान्यता की शादी से खुश नहीं थे.

बहनों को लेकर संजय दत्त ने ये क्या कह दिया?

संजय दत्त से सवाल किया गया कि जब साल भर बाद आपने शादी की एनिवर्सरी मनाई, तब भी दोनों बहनें नहीं आई थी. इस पर संजू बाबा ने कहा कि: उनकी मर्जी मैंने तो बुलाया था. एक बड़ा भाई, जो करता है मैंने वो सब किया. मैं चाहता था कि वो आए लेकिन. वहीं, जेल के दौरान बहनों के किए स्ट्रगल को याद किया गया. ऐसे में संजय दत्त बोले कि: जो भाई-भाई और बहन-बहन का रिश्ता होता है, वो ऐसा होता है कि अगर मैं अपनी बहनों के लिए कुछ कर रहा हूं तो यह हक है मेरा. पर मैं उसकी पब्लिसिटी नहीं करना चाहूंगा.

बहनों के शादी में न आने पर संजय दत्त ने कहा कि छोटी बहनें हैं तो उन्हें रिस्पेक्ट दिखानी चाहिए थी. लेकिन उनकी अपनी अलग च्वाइस है. वो नहीं आए तो हर फैमिली में लड़ाई झगड़े होते हैं और अनबन होती है. प्रिया सबसे छोटी है, अगर उससे गलती हुई तो मैंने बड़ा भाई होने के नाते उसे माफ कर दिया. उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं वो मुझे जादू की झप्पी दे दे.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News