खबर फिली – ऋतिक रोशन और जूनियर NTR के साथ दिखेंगे शाहरुख खान, थिएटर्स में तूफान आने वाला है! – #iNA @INA

Hrithik Roshan और Junior NTR की फिल्म War 2 को लेकर रोज कुछ न कुछ खुलासा होता रहता है. पिछले दिनों खबर आई थी कि इसमें एक तगड़ा चेज सीक्वेंस होगा. ऋतिक और जूनियर NTR दोनों इसमें नजर आएंगे. इसमें खतरनाक एक्शन होगा. अब खबर आई है कि फिल्म में ‘पठान’ की भी एंट्री होगी. यानी ‘वॉर 2’ में शाहरुख खान का कैमियो भी हो सकता है.

YRF स्पाई यूनिवर्स को आदित्य चोपड़ा ग्रैंड बनाना चाहते हैं. वो सभी कहानियों को जोड़ना चाहते हैं. ‘पठान’ से ये सिलसिला शुरू हुआ था. इसमें सलमान खान के कैरेक्टर ‘टाइगर’ का कैमियो था. फिर ‘टाइगर 3’ में ऋतिक के कबीर वाले कैरेक्टर को पोस्ट क्रेडिट सीन में टीज किया गया. कुछ दिन पहले खबर आई थी कि आलिया भट्ट वाली फिल्म ‘अल्फा’ में शाहरुख का कैमियो होगा. अब ऐसा ही ‘वॉर 2’ को लेकर भी कहा जा रहा है.

शाहरुख खान होंगे ‘वॉर 2’ का हिस्सा!

दैनिक भास्कर में छपी रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म में शाहरुख खान ‘पठान’ वाले रोल में दिखेंगे. लेकिन शाहरुख वाला सीक्वेंस अभी शूट नहीं किया जाएगा. इसे अगले साल शूट किया जाएगा. फिलहाल YRF दो फिल्मों को एक साथ शूट कर रहा है. पहली है आलिया भट्ट की ‘अल्फा’ और दूसरी है मोहित सूरी की फिल्म. इसके अलावा बीच-बीच में डेट्स के मुताबिक ‘वॉर 2’ भी शूट होती रहती है.

यहीं से बनेगी ‘पठान 2’ की राह

ऐसे में शाहरुख के साथ काम करना एक बड़ा टास्क हो जाएगा. इसलिए पहले पूरी ‘वॉर 2’ शूट कर ली जाएगी, इसके बाद शाहरुख का सीक्वेंस शूट होगा. ‘टाइगर 3’ में भी ऐसा ही हुआ था. फिल्म की रिलीज से डेढ़ हफ्ते पहले ही कबीर(ऋतिक) वाला सीन शूट किया गया था. शाहरुख के ‘वॉर 2’ वाले सीक्वेंस से ही ‘पठान 2’ को टीज किया जाएगा. शायद यहीं से ‘पठान 2’ की कहानी शुरू होगी.

जूनियर NTR की ग्रैंड एंट्री

बहरहाल, ‘वॉर 2’ में जूनियर NTR की तगड़ी एंट्री प्लान की जा रही है. इसमें सोमालिया का बैकड्रॉप होगा. ऐसी खबर है कि जूनियर NTR फिल्म में विलेन बनेंगे. पर कुछ जगह ये भी कहा जा रहा है कि वो और ऋतिक दोस्त की भूमिका में हो सकते हैं. संभव है बाद में जूनियर NTR का कैरेक्टर नेगेटिव शेड ले. कियारा आडवाणी भी फिल्म में होंगी. वो फिल्म में रॉ एजेंट बनेंगी.


Source link

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science