खबर फिली – एक डील से प्रभास ने कमा लिए 575 करोड़ रुपये, आखिर कहां से मिली इतनी भारी भरकम फीस? – #iNA @INA

प्रभास साल 2023 में होम्बले फिल्म्स के साथ ‘सलार’ नाम की फिल्म लेकर आए थे. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 600 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया था. अब उसी कंपनी के साथ प्रभास ने और तीन फिल्मों के लिए पार्टनरशिप की है. हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए होम्बले फिल्म्स ने इस बात की जानकारी दी. उन तीन फिल्मों में एक नाम ‘सलार 2’ का है और बाकी 2 फिल्मों के नाम का अभी खुलासा नहीं हुआ है. लेकिन इसी बीच इन फिल्मों के लिए प्रभास की फीस को लेकर जानकारी सामने आ गई है.

आज के समय में प्रभास भारत के सबसे बड़े पैन इंडिया स्टार हैं और कथित तौर पर वो एक फिल्म के लिए लगभग 150 करोड़ रुपये की फीस वसूलते हैं. वहीं तेलुगु 360 की एक रिपोर्ट की मानें तो उन्होंने होम्बले फिल्म्स के साथ तीन फिल्मों की डील 575 करोड़ रुपये में की है. ये किसी भी भारतीय एक्टर के लिए सबसे बड़ी डील है.

प्रभास की तीन फिल्मों को कौन डायरेक्ट करेगा?

तीन फिल्मों में से पहली फिल्म यानी ‘सलार 2’ के बारे में कहा जा रहा है कि इसे प्रशांत नील डायरेक्टर करेंगे. ये फिल्म साल 2026 में रिलीज होगी. ‘सलार’ के पहले पार्ट को भी प्रशांत ने ही बनाया था. बाकी दो फिल्मों में से एक 2027 और फिर एक 2028 में एक आएगी. ऐसी चर्चा है कि एक फिल्म को लोकेश कनगराज और दूसरी फिल्म को प्रशांत वर्मा बनाएंगे.

इन फिल्मों में बिजी चल रहे हैं प्रभास

माना जा रहा है कि इन तीन फिल्मों के जरिए प्रभास बॉक्स ऑफिस पर सुनामी ला सकते हैं.’ आज कल वो ‘राजा साब’ और ‘फौजी’ की शूटिंग कर रहे हैं. उसके बाद वो डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘स्पिरिट’ पर काम करेंगे. बहरहाल, प्रभास आखिरी फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ में नजर आए हैं. इसी साल मई में सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1042 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News