खबर फिली – ऐश्वर्या राय के मायके वालों से बिगड़े रिश्ते? भाभी के पोस्ट से मिला बड़ा हिंट, लोग बोले- इन्हें जलन होती है! – #iNA @INA

बॉलीवुड के पॉपुलर कपल ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन का रिश्ता लाइमलाइट में रहता है. इस चर्चा की वजह प्रेम या फिर कोई स्पेशल इवेंट नहीं है, बल्कि तलाक की वो अफवाह है, जो रुकने का नाम ही नहीं ले रही. सालों से ऐसी खबरें आ रही हैं कि ऐश्वर्या राय का अपने ससुराल वालों के साथ सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. पर मामला अब और बढ़ गया है. अब यहां तक बात पहुंच गई है कि ऐश्वर्या राय की भाभी श्रीमा राय सुर्खियां में आ गईं है. इसकी वजह भी ऐश्वर्या राय की ननद श्वेता नंदा हैं, जिन्होंने बीते दिनों उन्हें फूल भेजे थे.

यह तो हर कोई जानता है कि ऐश्वर्या राय के भाई-भाभी हैं. पर उनकी साथ में बहुत कम तस्वीरें देखने को मिलती थीं. लेकिन फैन्स जानने के लिए एक्साइटेड रहते हैं कि ऐश्वर्या राय की भाभी के साथ कैसी बॉन्डिंग है. अब उनका एक पुराना पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें यूजर का जवाब देकर वो ट्रोल हो रही थीं.

भाभी संग ऐश्वर्या राय का सब ठीक नहीं?

ऐश्वर्या राय ने बीते दिनों एक बार फिर तलाक का हिंट दिया. उनके नाम के आगे जब बच्चन सरनेम नहीं दिखा, तो सोशल मीडिया पर यूजर्स एक बार फिर एक्टिव हो गए. एक और तलाक की अफवाहें और दूसरी ओर ऐश्वर्या राय की भाभी का पुराना पोस्ट. दरअसल उनकी भाभी की तस्वीरों पर एक फैन ने कमेंट करते हुए पूछा था कि- ”क्या ऐश अपने परिवार से अलग रह रही हैं.” बोलने से बचने के लिए भाभी श्रीमा ने हार्ट वाला इमोजी बना दिया. इस पर कन्फ्यूज फैन्स ने सवाल किया कि- ”आप क्यों ऐश्वर्या राय और आराध्या के साथ तस्वीर शेयर नहीं करतीं?”

Aishwarya Rai And Bhabhi

ऐश्वर्या राय की भाभी को किया ट्रोल

इस पर ऐश्वर्या राय की भाभी श्रीमा ने फैन्स की बोलती बंद कर दी. श्रीमा लिखती हैं कि- आप ऐश्वर्या राय के पेज पर जाकर पहले उनकी तस्वीरें देखें. उनके साथ ऐश की एक भी फोटो नहीं है, सिर्फ उनकी पर्सनल है. शायद इस जवाब से आप संतुष्ट रहे. लेकिन यूजर्स इतने में भी नहीं माने. वो लिखते हैं कि- आपको उनसे जलन होती है. मैंने तो इसलिए पूछा क्योंकि उनका फैन हूं.

View this post on Instagram

A post shared by Shrima Rai 🧿 (@shrimarai)

पुराना स्क्रीनशॉट किया जा रहा शेयर

दरअसल अब सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या राय की भाभी का पुराना स्क्रीनशॉट शेयर किया जा रहा है. हर कोई सोशल मीडिया पर यही कह रहा है कि दोनों के बीच भी रिश्ते अच्छे नहीं है. पूरा मामला तब शुरू हुआ, जब उन्होंने श्वेता नंदा के भेजे गए फूलों की तस्वीरें इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर कर दी. श्रीमा की शादी ऐश्वर्या राय के भाई आदित्य से हुई है. वो अक्सर इंस्टा पर अपनी फैमिली और लाइफस्टाइल से जुड़े पोस्ट शेयर करती हैं.


Source link

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science