खबर फिली – ऐसा नहीं हुओ तो लगेगा सलमान खान कायर हैं…राम गोपाल वर्मा ने बताई लॉरेंस से निपटने की तरकीब – #iNA @INA

काला हिरण शिकार मामले के बाद से सलमान खान लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर हैं. कई बार सलमान को इस गैंग से धमकी मिल चुकी है. कुछ महीने पहले सलमान के घर पर फायरिंग भी की गई थी. मामला यहां तक बढ़ गया कि पिछले हफ्ते शनिवार को सलमान के करीबी दोस्त और राजनेता बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई. इस पूरे मामले पर निर्देशक राम गोपाल वर्मा लगातार एक्टिव नज़र आ रहे हैं. उन्होंने कहा है कि सलमान को काउंटर थ्रेट देना चाहिए.

राम गोपाल वर्मा ने एक्स पर एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “सलमान खान को बी (लॉरेंस बिश्नोई) को सुपर काउंटर थ्रेट देना चाहिए, ऐसा नहीं होता तो लगेगा कि टाइगर स्टार कायर है. एस के को अपने फैंस का कर्जदार होना चाहिए कि वो बी की तुलना में बड़े सुपरहीरो के तौर पर उभरे हैं.”

बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान की सुरक्षा बढ़ी

12 अक्टबर को कुछ शूटर्स ने एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी थी. हमलावरों ने कई राउंड फायरिंग की, जिसमें से तीन गोलियां बाबा सिद्दीकी को लगीं और उनकी जान नहीं बचाई जा सकी. बाबा सिद्दीकी और सलमान खान बेहद करीबी दोस्त थे.

ये भी पढ़ें:

पहले देवरा को मिले ठंडे रिस्पॉन्स के लिए ऑडियंस पर फोड़ा ठीकरा, अब जूनियर NTR उनका शुक्रिया क्यों कहने लगे?

निक जोनस के सिर पर तानी गई लेजर बीम, प्रियंका चोपड़ा के पति ने डर के मारे छोड़ दिया स्टेज

पिछले कई सालों से सलमान बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में शामिल होते आ रहे हैं. लॉरेंस गैंग का होने का दावा करने वाले एक शख्स ने सोशल मीडिया पर दावा किया कि बाबा सिद्दीकी को सलमान से करीबी के चलते मारा गया. हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

बाबा ने कराई थी सलमान-शाहरुख की दोस्ती

बाबा सिद्दीकी वही शख्स हैं, जिन्होंने कुछ साल पहले सलमान खान और शाहरुख खान की दोस्ती कराई थी. सलमान और शाहरुख कई सालों से एक दूसरे से बात तक नहीं कर रहे थे. उन्होंने बॉलीवुड के इन दो बड़े स्टार्स को अपनी इफ्तार पार्टी में बुलाया और गले मिलवाकर गिले शिकवे दूर करवा दिए थे.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News