खबर फिली – कभी 2 कमरे के घर में 12 लोगों के साथ रहता था ये एक्टर, आज एक फिल्म के लिए ले रहा 40 करोड़ रुपये – #iNA @INA

आज के समय में कई ऐसे एक्टर और एक्ट्रेसेस हैं, जिन्होंने आउटसाइडर होकर भी फिल्म इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया है. अपनी उम्दा एक्टिंग से उन कलाकारों ने लाखों चाहने वाले बना लिए हैं और एक फिल्म में काम करने के लिए करोड़ों में फीस वसूलते हैं. कार्तिक आर्यन का नाम भी ऐसे ही एक्टर्स में शुमार है.

आज नाम से लेकर पैसे तक कार्तिक के पास किसी भी चीज की कोई कमी नहीं है. उन्होंने अपना फिल्मी करियर साल 2011 में शुरू किया था. उनकी पहली फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ थी, जिसे लव रंजन ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म के लिए कार्तिक को सिर्फ 70 हजार रुपये की फीस मिली थी. हालांकि, आज वो एक बड़े मुकाम पर हैं.

कॉलेज के दिनों में पहली फिल्म

22 नवंबर को कार्तिक का 34वां जन्मदिन है. उनका जन्म ग्वालियर में हुआ था. जब वो 10वीं क्लास में थे तभी उन्होंने ठान लिया था कि उन्हें एक्टर ही बनना है. जब कार्तिक मुंबई से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे उसी समय उन्होंने एक्टिंग में भी अपना हाथ आजमाना शुरू कर दिया था.

Instagram पर यह पोस्ट देखें

KARTIK AARYAN (@kartikaaryan) द्वारा साझा की गई पोस्ट

कॉलेज के तीसरे साल में उनका सिलेक्शन ‘प्यार का पंचनामा’ के लिए हो गया था, जिसके बाद उन्होंने कॉलेज छोड़ दिया था. हालांकि फिर बाद में उन्होंने फाइनल एक्जाम दिया था. रिपोर्ट की मानें तो जब कार्तिक ‘प्यार का पंचनामा’ पर काम कर रहे थे उस समय वो मुंबई के लोखंडवाला में रहते थे. उन्होंने यहां किराए पर एक 2 बीएचके फ्लैट ले रखा था, जिसमें वो 12 लोगों के साथ रहते थे.

कार्तिक आर्यन का मोनोलॉग

‘प्यार का पंचनामा’ में कार्तिक ने 5 मिनट 29 सेंकेंड लंबा एक मोनोलॉग बोला था, जिससे उन्हें काफी पॉपुलैरिटी मिली थी. वो इस मोनोलॉग के जरिए छा गए थे. वहीं 2015 में इस फिल्म का दूसरा पार्ट आया था, जिसमें उनका 7.8 मिनट लंबा मोनोलॉग था.

इस फिल्म के लिए चार्ज किए 40 करोड़

कभी पहली फिल्म के लिए 70 हजार रुपये की फीस वसूलने वाले कार्तिक आज इस मुकाम पर हैं कि वो करोड़ों में फीस चार्ज कर रहे हैं. 1 नवंबर को उनकी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ रिलीज हुई है. रिपोर्ट्स की मानें तो इस पिक्चर के लिए उन्होंने 40 से 45 करोड़ रुपये की फीस वसूले हैं.


Source link

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science