खबर फिली – कहीं ‘पुष्पा 2’ पर उल्टा न पड़ जाए ये दांव, अल्लू अर्जुन-सुकुमार को 20 दिनों में करना चाहिए ये बड़ा काम – #iNA @INA

बस 20 दिन और फिर फैन्स का वो इंतजार भी पूरा हो जाएगा, जो लंबे वक्त से किया जा रहा है. 5 दिसंबर को अल्लू अर्जुन (ALLU Arjun) की ‘पुष्पा 2’ (Pushpa 2) आने वाली है. फिलहाल मेकर्स का पूरा ध्यान पिक्चर को कंप्लीट करने में है. हाल ही में ‘पुष्पा 2’ का फाइनल रन टाइम पता लगा, जो है- 3 घंटे 10 मिनट. इस फिल्म को लेकर फैन्स का एक्साइटमेंट लेवल देख मेकर्स ने एक ऐसा फैसला लिया है, जो बाद में उन पर ही भारी पड़ सकता है.

अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा: द राइज’ 2 घंटे 59 मिनट की थी. इस बार मेकर्स ने 3 घंटे का मार्क भी छू लिया है. यूं तो ‘पुष्पा 2’ को ग्रैंड लेवल पर तैयार किया गया है, जितनी भी लंबी फिल्म हो, फैन्स के लिए अच्छा ही है. लेकिन क्यों थिएटर्स में इसका नुकसान होगा? क्यों यह फैसला मेकर्स पर उल्टा पड़ सकता है? जान लीजिए

‘पुष्पा 2’ पर उल्टा न पड़ जाए ये दांव!

  • फिल्म छोटी करनी चाहिए: अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ का रन टाइम 3 घंटे 10 मिनट है. लेकिन इसे छोटा करना चाहिए. इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह है कि फिल्म कितनी भी अच्छी हो, लोग 3 घंटे तक थिएटर्स में बैठे रहना पसंद नहीं करते. 15-20 मिनट के इंटरवल के अलावा फिल्म की शुरुआत होने में भी वक्त लगता है. कुल मिलाकर 4 घंटे तक सिनेमाघरों में रहना ऑडियंस के लिए बेहद मुश्किल हो सकता है.
  • शोज में आएगी कमी: अगर फिल्म का सच में रनटाइम 3 घंटे 10 मिनट है, तो थिएटर्स भरने से खाली होने तक, एक शो में 4 घंटे का वक्त लगेगा. जिससे दिन में कम शोज होंगे. अगर फिल्म 2 या ढाई घंटे की होती, तो दिन में ज्यादा शोज रखे जाते. इससे फायदा भी होता.
  • लोग हो जाते हैं बोर: रील और ओटीटी के जमाने में 3 घंटे से ज्यादा की फिल्म देखने के लिए थिएटर्स में बैठना बेहद मुश्किल है. चाहे फिल्म को लेकर कितना भी तगड़ा बज बन जाए, जिन लोगों के पास सिर्फ ढाई घंटे का वक्त होगा, वो पिक्चर देखने नहीं जाएंगे. इसके अलावा 3 घंटे से ज्यादा की फिल्म देखना अब लोग पसंद भी नहीं करते.

यूं तो मेकर्स भी जानते हैं कि ऑडियंस को देखते हुए ही उन्हें सारे प्लान तैयार करने हैं. यही वजह है कि अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना का साथ में दूसरा गाना फिल्म में नहीं होगा. उसे बाद में मेकर्स अलग से एल्बम में रखेंगे. हालांकि, अगर फिल्म से एक गाना कम कर दिया जाएगा, तो रन टाइम कम हो सकता है. देखना होगा कि मेकर्स रनटाइम को लेकर क्या फैसला लेते हैं? या फिर इसी रनटाइम के साथ फिल्म को लाया जाएगा.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News