खबर फिली – कहे तोसे सजना से तार बिजली से पतले..बॉलीवुड में भी चला शारदा सिन्हा की आवाज का जादू – #iNA @INA

देश की मशहूर फोक सिंगर और बिहार की स्वर कोकिला शारदा सिन्हा का निधन हो गया है. मंगलवार 5 नवंबर को लंबी बीमारी के चलते शारदा सिन्हा ने अपनी आखिरी सांस ली. उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए ‘सिंघम अगेन’ एक्टर और भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार रवि किशन ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर लिखा है कि स्वर की देवी हमारे संस्कृति के पहचान जिनके आवाज के बिना छठ पर्व शादी विवाह सब अधूरा होता है आज छठी मईया ने मां शारदा सिन्हा जी को अपने पास बुला लिया. छठी मईया उन्हें स्वर्ग प्रदान करें. ओम, शांति शांति शांति. वैसे तो बिहार की इस स्वर कोकिला ने बॉलीवुड में काफी कम गाने गए हैं. लेकिन उन्होंने गाए हुए हर गाने को ऑडियंस ने खूब प्यार दिया.

सलमान खान की फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ के लिए शारदा सिन्हा ने साल 1989 में अपना पहला हिंदी गाना गाया था. ये गाना था ‘कहे तोसे सजना, ये तोहरी सजनिया | पग पग लिए जाऊं, तोहरी बलाइयां ||’ भाग्यश्री और सलमान खान पर फिल्माए गए इस गाने को शारदा सिन्हा का बॉलीवुड डेब्यू सॉन्ग कह सकते हैं. इस गाने के 5 साल बाद फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ में उन्होंने दूसरा हिंदी गाना गाया. आज भी शारदा सिन्हा की आवाज में जब ‘बाबुल जो तुमने सिखाया’ गाना लोग सुनते हैं तब सभी की आंखें नम हो जाती हैं. ‘हम आपके हैं कौन’ के 18 साल बाद शारदा सिन्हा ने अनुराग कश्यप की ‘गैंग ऑफ वासेपुर’ के एक गाने को अपनी आवाज दी.

बॉलीवुड में भी मिला प्यार

गैंग ऑफ वासेपुर में शारदा सिन्हा ने गाया हुआ ‘तार बिजली से पतले’ गाना भी लोगों ने खूब पसंद किया. लेकिन ये मशहूर फोक सिंगर पैसे कमाने से ज्यादा लोगों को साथ लेकर आगे बढ़ने में विश्वास रखती थीं. यही वजह है कि उन्होंने बॉलीवुड में बहुत कम गाने गाए. उन्होंने पंकज त्रिपाठी की फिल्म ‘कागज’ के लिए भी एक गाना गाया था. ये गाना था ‘सरकार विधवा बनावल की पति जिंदा रे सखिया’.

लता मंगेशकर को करती थी याद

भले ही शारदा सिन्हा ने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के लिए काफी कम गाने गाए हैं. लेकिन लता मंगेशकर से लेकर केके और एस. पी. बालसुब्रमण्यम तक म्यूजिक इंडस्ट्री में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले तमाम सिंगर के लिए उनके दिल में हमेशा से प्यार और इज्जत थीं. लता मंगेशकर ने निधन पर शोक जताते हुए उन्होंने कहा था कि लता जी को देश हमेशा याद रखा है और उनकी आवाज और गायिकी की कमी कोई पूरी नहीं कर सकता.


Source link

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science