खबर फिली – कैंसर से जूझ रहीं Hina Khan, सिर के बालों के बाद झड़ी आंखों की पलकें, इमोशनल होकर बोलीं- ये मेरी हिम्मत – #iNA @INA

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस Hina Khan इस वक्त जिंदगी के मुश्किल फेज से गुजर रही हैं. एक्ट्रेस का लंबे वक्त से कैंसर ट्रीटमेंट चल रहा है, जिसके चलते उन्हें काफी दर्द और मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. कीमोथेरेपी के चलते वो पहले ही अपने बाल कटवा चुकी हैं. अब उनकी आंखों की पलकें भी झड़ रही हैं. हिना खान अक्सर फैन्स को अपना हेल्थ अपडेट देती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर की. उनकी आंखों में अब बस एक ही पलक बची हैं, जो इस मुश्किल वक्त में उनकी हिम्मत बन रही है.

हिना खान ने इस सिंगल पलक का फोटो अपने फैन्स के साथ शेयर किया है. साथ ही एक लंबा-चौड़ा कैप्शन भी लिखा है. वो लिखती हैं: आप जानना चाहते हैं कि इस वक्त क्या मेरी मोटिवेशन बन रही है? उन्होंने बताया कि यह एक वक्त खूबसूरत ब्रिगेड का हिस्सा थी, जो मेरी आंखों को सुंदर बनाती थी. मेरी लंबी और सुंदर पलकें… यह बहादुर, अकेली योद्धा मेरी आखिरी पलक, जिसने मेरे साथ बहुत कुछ लड़ा है.

हिना खान की हिम्मत बनी ये खास चीज

हिना खान ने इस इमोशनल कैप्शन के साथ यह भी बताया: मेरे कीमो का आखिरी चरण काफी करीब है. इस वक्त यह अकेली पलक ही मेरी मोटिवेशन है. हालांकि, लंबे वक्त से मैंने नकली पलकें नहीं पहनी थी, लेकिन अब मैं अपने शूट के लिए पहनती हूं. कोई ना… सब ठीक हो जाना, दुआ. इस दौरान टीवी और फिल्मी स्टार्स ने हिना की हिम्मत बढ़ाई है. उन्होंने कमेंट्स करते हुए लिखा कि: ”जल्द ही सबकुछ ठीक होने वाला है. हम आपके साथ हैं.” वहीं कुछ लोगों का कहना है कि आप बहुत ज्यादा स्ट्रॉन्ग हो, मोर पावर टू यू.

लंबे वक्त से वो हर पोस्ट के साथ कुछ नया शेयर कर रही हैं. कैंसर के ट्रीटमेंट के बाद उन्हें काफी परेशानियां हो रही हैं. कभी खाने में दिक्कत तो कभी पैरों में दर्द, बावजूद इसके वो लगातार काम कर रही हैं. कैंसर से पहले ही उन्होंने एक शो के लिए हामी भर दी थी, जिसे पोस्टपोन करने की बजाय इसका हिस्सा बनने की सोची. हालांकि, लंबे वक्त तक खड़े होने में दिक्कत न हो इसलिए साड़ी के नीचे जूते पहने दिखीं. इसके लिए उन्होंने मसाबा गुप्ता से माफी भी मांगी थी.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News