खबर फिली – कौन बनेगा करोड़पति में अभिषेक बच्चन को देख अमिताभ बच्चन का चकराया सिर कहा- गलती कर दी इनको यहां बुलाकर – #iNA @INA
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन इस वक्त अपने रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 16 को होस्ट कर रहे हैं. इस शो में कई सेलिब्रिटी शामिल हो चुके हैं, हाल ही में उनके शो पर एक खास मेहमान ने शिरकत की है, वो कोई और बल्कि उनके बेटे अभिषेक बच्चन हैं. कौन बनेगा करोड़पति में अभिषेक बच्चन अपनी फिल्म ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ को प्रमोट करने के लिए आए हैं. इस एपिसोड का प्रोमो हाल ही में रिलीज किया गया है.
चैनल ने अपने अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो शेयर किया है, इस वीडियो में अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के बीच हल्की-फुल्की नोकझोंक देखने को मिली. इस बीच अमिताभ बच्चन ने ये भी मजाकिया अंदाज में कहा कि अभिषेक को शो पर बुलाकर गलती कर दी. प्रोमो में अभिषेक कई बार अपने पिता की लाइन दोहराते हुए नजर आ रहे हैं. अपनी सीट पर बैठे-बैठे बार बार अभिषेक सात करोड़ दोहराते हैं.
“गलती कर दी इनको यहां बुलाकर”
अभिषेक ने शो के दौरान किस्सा शेयर करते हुए बताते हैं कि हम सभी जब डिनर के वक्त एक साथ बैठते हैं और जब कोई बच्चा सवाल पूछता है तो सब सात करोड़ चिल्लाते हैं. अभिषेक के इन सभी किस्से को सुनने के बाद अमिताभ बच्चन कहते हैं, “गलती कर दी इनको यहां बुलाकर.” साथ ही अभिषेक सेट पर मौजूद लोगों के साथ कहते हुए नजर आते हैं कि जब तक हम सभी सात करोड़ जीतेंगे नहीं तब तक जाएंगे नहीं.
View this post on Instagram
पाइपलाइन में है कई प्रोजेक्ट्स
अभिषेक बच्चन की फिल्म की बात करें तो ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ के बारे में बात करें तो, ये फिल्म शूजित सरकार की डायरेक्ट की हुई है. अभिषेक बच्चन और शूजित सरकार की साथ में ये पहली फिल्म है, जो कि 22 नवंबर को रिलीज होगी. साथ ही अभिषेक आने वाले समय में ‘बी हैप्पी’, ‘हाउसफुल 5’ और ‘किंग’ में नजर आने वाले हैं.
Source link