खबर फिली – कौन हैं बिहार के पहले सुपरस्टार बालेश्वर यादव जिनकी स्टाइल कॉपी कर Indian Idol में छाई ये कंटेस्टेंट – #iNA @INA

Indian Idol Season 15 Audition: इंडियन आइडल भारत का एक सक्सेसफुल रियलिटी शो है और इसे फैंस खूब पसंद करते हैं. दुनियाभर की प्रतिभाएं इस दौरान अपना भाग्य आजमाने आती हैं और ये कामना करती हैं कि उनका भी सलेक्शन इस सिंगिंग रियलिटी शो में हो जाए और उन्हें शोहरत मिले. इस सीजन भी एक से बढ़कर एक सिंगर आ रहे हैं और अपनी परफॉर्मेंस से सभी का दिल मोह ले रहे हैं. बिहार से भी राधा श्रीवास्तव नाम की एक सिंगर आई हैं जिन्होंने अपनी यूनिक परफॉर्मेंस से सभी जज को अपना दीवाना कर लिया है.

जहां एक तरफ उनकी परफॉर्मेंस की बहुत सराहना की जा रही है वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग बिहार के लोक गायक बालेश्वर यादव का नाम लेकर सिंगर को ट्रोल कर रहे हैं. लोग राधा पर इल्जाम लगा रहे हैं कि उन्होंने दिग्गज कलाकार बालेश्वर यादव की स्टाइल तो कॉपी की लेकिन उन्होंने कहीं भी बालेश्वर जी को क्रेडिट नहीं दिया. लोगों को इसी बात से दिक्कत है और लोग सिंगर को ट्रोल कर रहे हैं. बता रहे हैं कि आखिर ये बालेश्वर यादव कौन हैं जिनके निधन के बाद भी उनकी फैन फॉलोइंग है और कई लोग उन्हें बिहार का पहला सुपरस्टार कहकर भी संबोधित करते हैं.

क्या है मामला

मामले की बात करें तो सोशल मीडिया पर बिहार से आई सिंगर राधा श्रीवास्तवा का वीडियो वायरल हो रहा है. वे हाल ही में अपनी फैमिली संग स्टेज पर आईं और इस पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो का ऑडिशन दिया. इस दौरान उनकी संतान और उनके पति दोनों ही स्टेज पर मौजूद थे और राधा परफॉर्म कर रही थीं. राधा ने बिहार का ही एक रिजनल गाना गाया. इस गाने की खास बात ये थी कि इसमें उनकी स्टाइल की काफी प्रशंसा की गई. जज पैनल में बैठे विशाल ददलानी, श्रेया घोषाल और बादशाह जैसे सिंगर उन्हें सुनकर हैरान रह गए. बादशाह तो उन्हें पहले भी सुन चुके थे और इस बार भी उनकी परफॉर्मेंस की तारीफ करते नजर आए.

कंटेस्टेंट राधा की परफॉर्मेंस का ये क्यूट वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल होने लगा. लेकिन जैसे-जैसे वीडियो में राधा की स्टाइल लोगों ने देखा वैसे ही लोगों ने पहचान लिया कि ये स्टाइल तो मशहूर लोक गायक बालेश्वर यादव की है. उनकी स्टाइल को फैंस ने पहचाना और अब इस बात की आलोचना कर रहे हैं कि राधा को अपनी परफॉर्मेंस के दौरान बालेश्वर जी का नाम लेना चाहिए था और बताना चाहिए था कि उनका ये गाना महान सिंगर की स्टाइल का कॉपी है.

लोग कर रहे रिएक्ट

अब कई सारे लोग दुनिया से रुखसत हो चुके बालेश्वर जी को फिर से याद कर रहे हैं और राधा को उनकी गलती के लिए माफी मांगने को कह रहे हैं. हालांकि जज भी इस बात से अज्ञात थे कि गाने की स्टाइल बालेश्वर यादव से मैच कर रही है. वहीं दूसरे लोग इस बात की तारीफ कर रहे हैं और कह रहे हैं कि वे बालेश्वर यादव जी और बिहार का नाम दुनियाभर में गर्व से ऊंचा कर रही हैं. साथ ही बिहार की संस्कृति का भी दुनियाभर में प्रचार कर रही हैं. अभी तक फिलहाल इस मामले में सिंगर कंटेस्टेंट की ओर से कोई सफाई नहीं आई है.

कौन थे बालेश्वर यादव?

बालेश्वर यादव की बात करें तो सिंगर को फिल्म इंडस्ट्री के महान लोकगायकों में से एक माना जाता है. वे अब इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन यूपी-बिहार और झारखंड जैसी जगह पर वे काफी पॉपुलर हैं. उनका जन्म 1942 में हुआ था और 2008 में उनका निधन हो गया था. वे 66 साल के थे. उनके गाने ससुरा में जइबू, सैया साजन, दुश्मन मिले सबेरे लेकिन मतलबी यार ना मिले और पान खा ले मुन्नी साढ़े 3 बजे जैसे गाने शामिल हैं. अमिताभ बच्चन का गाना चली आना तू पान की दुकान पर भी बालेश्वर यादव के गाने से ही प्रेरित है. साल 1994 में संगीत जगत में अपने शानदार योगदान के लिए बालेश्वर यादव को यश भारती अवॉर्ड से भी नवाजा गया था.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News