खबर फिली – कौन हैं Somy Ali जो Lawrence Bishnoi के खिलाफ सलमान खान के लिए बैटिंग कर रही हैं? – #iNA @INA

Salman Khan’s Ex- Girlfriend Somy Ali: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान मौजूदा समय में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की धमकियों को लेकर सुर्खियों में हैं. सलमान के दोस्त बाबा सिद्दीकी के निधन के बाद सलमान को फिर से धमकी मिली है जिसके मद्देनजर उनकी सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है. वहीं सलमान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली लगातार सलमान के बचाव में लगी हुई हैं. उन्हें इसके लिए बिश्नोई समाज के विरोध का भी सामना करना पड़ रहा है. बता रहे हैं कि कौन हैं सोमी अली और कैसे आई थीं सलमान खान के करीब.

Who is Somy Ali: कौन हैं सोमी अली

सोमी अली का जन्म 25 मार्च 1976 को पाकिस्तान के कराची में एक रसूखदार परिवार में हुआ था. एक्ट्रेस की मां इराक से ताल्लुक रखती थीं और उनके पिता पाकिस्तान से थे और हिंदू थे. सोमी, 9 साल की उम्र तक पाकिस्तान में रहीं और इसके बाद वे फ्लोरिडा शिफ्ट हो गईं. उन्होंने इसके बाद 16 साल की उम्र में बॉलीवुड में करियर बनाने के इरादे से मुंबई में बसने का फैसला लिया. उन्होंने साल 1993 में 17 साल की उम्र में अपना डेब्यू किया. वे मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म कृष्ण अवतार में नजर आईं. लेकिन उनका करियर ज्यादा लंबा नहीं रहा. उन्होंने आंदोलन, माफिया और आओ प्यार करें नाम की फिल्म की. साल 1997 में वे ओम पुरी की फिल्म चुप में नजर आई थीं. इसके बाद उनकी कोई भी मूवी अब तक नहीं आई है.

Salman Khan and Somy Ali Relationship: जिस सलमान को माना इंस्पिरेशन उसी से किया रोमांस

सोमी अली, सलमान खान को अपनी इंस्पिरेशन मानती थीं और मॉडलिंग में उन्होंने हाथ आजमाया. उनकी किस्मत खुल गई और उन्हें फिल्मों में काम भी मिल गया. उन्होंने मिथुन चक्रवर्ती, सैफ अली खान और गोविंदा जैसे कलाकारों के साथ फिल्में कीं. लेकिन सलमान खान संग 8 साल डेट करने के बाद भी उन्होंने कभी भी सलमान के साथ कोई फिल्म नहीं की.

Salman Somy Image

कैसे हुआ ब्रेकअप?

सलमान और सोमी का रिश्ता साल 1991 में शुरू हुआ था और ये साल 1999 तक चला. इन 8 सालों में दोनों का रिश्ता उतार-चढ़ाव भरा रहा. सोमी की ही वजह से सलमान और संगीता बिजलानी का रिश्ता टूटा था. लेकिन सलमान और सोमी ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला लिया था. दोनों ही कलाकारों ने वैचारिक मतभेद की वजह से ये निर्णय लिया था.

Somy Ali Supporting Salman Khan: लॉरेंस मामले में सलमान का कर रहीं बचाव

सोमी आज भी सलमान के साथ अच्छे टर्म्स रखती हैं और अब जब सलमान खान को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से धमकियां मिल रही हैं तो वे खुले तौर पर सलमान का बचाव कर रही हैं. उन्होंने हाल ही में लॉरेंस बिश्नोई को लेकर कई बयान भी दिए हैं जो सुर्खियों में हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा- मैं लॉरेंस बिश्नोई से इसलिए मुलाकात करना चाहती हूं क्योंकि उसके दिमाग का स्क्रू ढीला है. उसे ठीक करने की जरूरत है. वो खुद को गैंगस्टर कह रहा है और वो 33 साल का है, वो कोई 17 या 20 साल का बच्चा नहीं है. उसने एलएलबी की है और वो एक वकील है. उसे अगर TRP चाहिए तो वकालत से हासिल करे कोई गैंगस्टर बनकर नहीं.


Source link

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science