खबर फिली – क्या अक्षय क्या अजय… बड़े सितारों की फीस पर ही खर्च हो गए सारे पैसे, फ्लॉप रहीं ये बिग बजट फिल्में – #iNA @INA

हर साल इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में कई फिल्में बनती हैं. इनमें से कई सफल रहती हैं और कई असफल यानी फ्लॉप हो जाती है. आंकड़ों की मानें तो भारत में हर साल करीब 1,500 से 2,000 फिल्में बनती हैं और इनमें से करीब 16 प्रतिशत फिल्में बॉलीवुड की होती हैं. बॉलीवुड में बनने वाली इतनी सारी फिल्मों में से अक्सर ऐसी फिल्में भी होती हैं जो बिग बजट होती हैं और जिनमें कई बड़े सितारें होते हैं. ऐसी फिल्मों से ना सिर्फ मेकर्स को उम्मीदें होती हैं, बल्कि फैन्स को भी उम्मीद होती है कि उन्हें कुछ नया देखने को मिलेगा. हालांकि, ये बिग बजट फिल्में अक्सर बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर जाती हैं.

इन फिल्मों में स्टार्स की फीस कई बार इतनी ज्यादा होती है कि फिल्म का आधा प्रोडक्शन का कॉस्ट ही उतना होता है. वहीं बात अगर साउथ की फिल्मों कि की जाए तो साउथ की फिल्मों में ना सिर्फ बड़ा बजट होता है बल्कि बढ़िया कहानियों को भी गढ़ा जाता है. साउथ की फिल्म जैसे पुष्पा और केजीएफ इसका एक शानदार उदाहरण हैं जहां पैन-इंडिया स्टार्स ने एक बढ़िया कहानी के साथ पर्दे पर शानदार कमाई की.

आज हम आपके लिए कुछ ऐसी ही बॉलीवु़ड फिल्में लेकर आए हैं जिनका बड़ा बजट तो था, बड़े सितारों के नाम भी थे लेकिन उनकी फीस के आसपास भी फिल्म का कलेक्शन नहीं था.

बड़े मियां छोटे मियां

Big Fees Biggest Flops

बिग बजट फ्लॉप फिल्मों में सबसे पहला नाम है इस साल की मोस्ट ऐन्टीसिपेटिड फिल्मों में से एक ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का. साल 1998 में आई गोविंदा और अमिताभ बच्चन स्टारर कल्ट कॉमेडी फिल्म के नाम पर जब एक और फिल्म बनने की बात सामने आई थी तो लोगों को फिल्म का काफी इंतजार था. हालांकि, फिल्म में ना तो गोविंदा थे और ना ही बिग बी, बल्कि इस बार थे टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार. आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन, 350 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म के लिए अक्षय कुमार ने 80-165 करोड़ रुपये चार्ज किए थे. वहीं टाइगर को ₹40-45 करोड़ की फीस दी गई थी. फिल्म एक डिजास्टर थी जिसने मात्र ₹ 111.49 की कमाई की थी.

सरफिरा

Big Fees Biggest Flops (1)

जुलाई महीने में आई अक्षय कुमार और राधिका मदान स्टारर फिल्म सरफिरा का भी यही हाल था. फिल्म का बजट 85 करोड़ रुपये का था और इस बजट के लगभग आधे से ज्यादा पैसे यानी लगभग 70 करोड़ रुपये अक्षय कुमार को फीस के तौर पर दिए गए थे. तो वहीं फिल्म में अक्षय के ऑपोजिट कास्ट की गई एक्ट्रेस राधिका मदान को 1 करोड़ रुपये दिए गए थे. फिल्म ने 22.74 करोड़ का कलेक्शन किया था.

खेल-खेल में

Big Fees Biggest Flops (2)

15 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म ‘खेल-खेल में’, में एक काफी बड़ी स्टारकास्ट थी. फिल्म में अक्षय कुमार, तापसी पन्नु, वाणी कपूर, फरदीन खान, एम्मी विर्क और आदित्य सील जैसे कलाकार थे. फिल्म का बजट भी तगड़ा था. फिल्म को 100 करोड़ की लागत से बनाया गया था. इस फिल्म को लेकर वैसे ज्यादा बज नहीं था, लेकिन ओटीटी पर आने के बाद इसे ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला था. फिल्म में अक्षय को 60 करोड़ रुपये दिए गए थे, जबकि, तापसी और वाणी को 1-1 करोड़, फरदीन खान को 70 लाख और एम्मी विर्क को 1.5 करोड़ दिए गए थे.

जिगरा

Big Fees Biggest Flops (3)

आलिया भट्ट को उनकी शानदार फिल्मों के लिए जाना जाता है. जब करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म का अनाउंमेंट हुआ था तो लगा था कि आलिया की ये स्टैंडअलोन फिल्म कुछ कमाल करके दिखाएगी, हालांकि ऐसा हुआ नहीं. फिल्म जिगरा के लिए आलिया को 10-15 करोड़ रुपये की फीस दी गई थी, जबकि फिल्म का बजट ₹80 करोड़ था. जिगरा ने ₹25.35 करोड़ की कमाई की थी.

औरों में कहां दम था

Big Fees Biggest Flops (4)

अजय देवगन और तब्बू स्टारर इस फिल्म को लेकर काफी कम हाइप थी, हालांकि इसका ट्रेलर काफी इंगेजिंग था. क्रिटिक्स को फिल्म से काफी उम्मीदें भी थीं, लेकिन फिल्म कोई खास कमाल कर नहीं पाई. फिल्म का बजट 100 करोड़ का था, हालांकि इस फिल्म के लिए अजय देवगन को 25 करोड़ रुपये दिए गए थे, जबकि फीमेल लीड तब्बू को इस फिल्म के लिए मात्र 3 करोड़ रुपये मिले थे. वहीं फिल्म में अहम किरदार निभाने वाले एक्टर शांतनु महेश्वरी को 35 लाख और एक्ट्रेस साइं मांजरेकर को 55 लाख रुपये दिए गए थे. फिल्म ने टोटल 10.95 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News