खबर फिली – क्या ‘पुष्पा 2’ साउथ से बड़ी हिट नॉर्थ इंडिया में होगी, अल्लू अर्जुन पूरा माहौल धुआं-धुआं कर देंगे! – #iNA @INA

Pushpa 2 को लेकर माहौल बनना शुरू हो गया है. Allu Arjun के फैन्स इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म 6 दिसंबर को रिलीज होगी. पहले इसे 15 दिसंबर को लाया जाना था, फिर शूट पूरा न हो पाने के कारण इसे आगे बढ़ा दिया गया.

‘पुष्पा 2’ मूल रूप से तेलुगु फिल्म है. इसलिए इस फिल्म का बज साउथ इंडिया में ज्यादा होना चाहिए. लेकिन माहौल जैसा दिख रहा है, उसके अनुसार नॉर्थ इंडिया भी इसके क्रेज में डूबा हुआ है. ऐसे में अगर कहीं अल्लू अर्जुन की फिल्म साउथ से ज्यादा नॉर्थ में कमा ले, तो कोई छोटी बात नहीं होगी. आइए इसके कारण एक्सप्लोर करते हैं कि ऐसा क्यों हो सकता है.

‘पुष्पा’ की विरासत करेगी खेल!

सबसे पहली बात है कि ‘पुष्पा 2’ के पहले पार्ट को जितना साउथ में देखा गया, उतना ही नॉर्थ में भी देखा गया था. इसके गाने बहुत वायरल हुए थे. मुझे याद नहीं आता कि इस फिल्म से ज्यादा हाल-फिलहाल में किसी की रील बनी होंगी. इसके दो गाने ‘श्रीवल्ली’ और ‘ऊ अंटवा’ को लोगों ने इतना प्यार दिया, जिसकी कोई सीमा नहीं. हिन्दी पट्टी की ऑडियंस ने इस पर खूब रील्स बनाईं.

इसके अलावा ‘पुष्पा झुकेगा नहीं’, एक ऐसा डायलॉग साबित हुआ, जिस पर डेविड वॉर्नर तक ने रील बनाई. उनक ये सिग्नेचर स्टाइल बन गया. ये डायलॉग हिन्दी में था. माने हिन्दी ऑडियंस के बीच इस संवाद ने ऐसा घर किया है कि ये ‘पुष्पा’ का अलगा पार्ट जरूर देखना चाहेगी. पहले पार्ट ने भारत भर से कुल 267 करोड़ के आसपास की कमाई की थी. हिन्दी बेल्ट में 106 करोड़ के आसपास का कलेक्शन किया था. कम से कम ये इस बार इस कलेक्शन में तीन से चार गुना बढ़ोतरी हो सकती है.

‘पुष्पा’ का सभी भाषाओं में कलेक्शन

  • तेलुगु – 136.43 करोड़
  • हिन्दी – 106.35 करोड़
  • तमिल – 15.74 करोड़
  • मलयालम – 9.03 करोड़

अल्लू अर्जुन : झुकेगा नहीं…

नॉर्थ में फिल्म इसलिए भी अच्छा कमा सकती है, क्योंकि अब अल्लू अर्जुन कोई साउथ सुपरस्टार नहीं रह गए हैं. वो सही मायनों में पूरे देश में पॉपुलर हो गए हैं. उनके फ़ैन्स भारतभर में हैं. नॉर्थ बेल्ट भी इसमें पीछे नहीं है. ये थोड़ा अतिशयोक्ति होगी, लेकिन कहना गलत न होगा कि अल्लू अर्जुन अब अपने दम पर नॉर्थ के थिएटर्स में रणवीर सिंह-रणबीर कपूर जैसी क्राउड पुलिंग कर सकते हैं. उनके लंगड़ाकर चलने को लोगों ने बहुत पसंद किया. इस पर खूब रील्स बनीं. बड़े-बड़े लोगों ने इस ट्रेंड को फॉलो भी किया.

कंटेन्ट अच्छा होना चाहिए

हिन्दी ऑडियंस की संख्या भी साउथ की भाषाओं में फिल्में देखने वालों से ज्यादा है, इसलिए भी फिल्म का हिन्दी वर्जन ज़्यादा कमा सकता है. यदि माहौल बढ़िया बन गया, तो इसमें कोई दोराय नहीं कि पिक्चर साउथ की भाषाओं को बॉक्स ऑफिस के मामले में पीछे छोड़ सकती है. पर फिल्म के कंटेन्ट पर सब निर्भर करेगा. यदि कंटेन्ट अच्छा रहता है, पिक्चर अच्छी चलेगी. यदि कंटेन्ट खराब होता है, तो कोई गारंटी नहीं. जनता OTT के आने के बाद से स्मार्ट हो गई है.

मेकर्स भी नॉर्थ इंडिया के लिए लगा रहे दम

हमने ऊपर के तमाम शब्द जिस चीज के लिए खर्च किए हैं, वो बात ‘पुष्पा 2’ के मेकर्स को भी समझ आ रही है. वो चाह रहे हैं कि नॉर्थ इंडिया में पिक्चर ढंग से प्रमोट हो. इसलिए खबर है कि इसका ट्रेलर मुंबई में लॉन्च किया जाएगा. साथ ही फिल्म का प्रीमियर भी पहले मुंबई में होगा, उसके बाद हैदराबाद में किया जाएगा. अब देखते हैं मेकर्स के दांव काम आते हैं या नहीं. फिल्म नॉर्थ इंडिया में कैसा परफ़ॉर्म करती है, ये वक्त ही बताएगा.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News