खबर फिली – क्या राजकुमार और क्या राजेश खन्ना… इस सिंगर के सामने थे सब फेल, निकल जाती थी अच्छे-अच्छों की शेखी – #iNA @INA

हिंदी सिनेमा में कई ऐसे लोग रहे हैं जिनको ना सिर्फ उनकी ऐक्टिंग, बल्कि उनकी हाजिर जवाबी के लिए भी याद किया जाता है. कई सितारों के बारे में कहा जाता है कि वो काफी एरोगेंट हुआ करते थे और बड़े-बड़े फिल्म मेकर्स को उनकी शर्तों के साथ ही फिल्मों में काम करना पड़ता था. ऐसे कई सितारे हैं जिनको उनकी एक्टिंग के साथ-साथ एटिट्यूड के लिए भी जाना जाता है. ऐसे लोगों में बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार कहे जाने वाले एक्टर राजेश खन्ना और राजकुमार का भी नाम आता है. लेकिन एक सिंगर ऐसा भी था जिनके आगे ये सारे एक्टर भी झुक जाते थे.

बॉलीवुड में जैसे एक्टर्स का दौर रहा वैसे ही सिंगर्स का भी रहा है. कई सिंगर आए गए लेकिन कुछ की आवाज ऐसी थी जो आज भी लोगों के दिलों में गूंजती है. ऐसे ही एक सिंगर हैं किशोर कुमार. किशोर को उनकी चहलकदमी और बेहद अलग तरह के एटीट्यूडके लिए जाना जाता है. वो एक ऐसे सिंगर थे जिन्होंने अपना अलग स्टाइल बनाया और म्यूजिक में कई नए एक्सपेरिमेंट्स किए.

मनमौजी सिंगरों में से एक थे किशोर कुमार

राज कुमार, राजेश खन्ना से लेकर फिरोज खान तक के अक्खड़ अंदाज के आपने कई किस्से कहानियां सुनी होंगी. लेकिन, क्या आप ये जानते हैं कि सिंगर किशोर कुमार भी काफी अक्खड़ स्वभाव के थे. किशोर, काफी मनमौजी किसम के व्यक्ति थे. उनको जानने वाले बताते हैं कि वो अक्सर अपने मन की करते थे और ज्यादा किसी की परवाह नहीं करते थे. वो काफी अडियल और मनमौजी सिंगरों में से एक थे. वो कोई भी काम किसी दवाब में आकर नहीं करते थे.

Kishore Kumar Story (1)

दिलों पर राज करती है किशोर की आवाज

किशोर कुमार के पास संगीत की कोई विधिवत ट्रैनिंग नहीं थी, फिर भी उन्होंने लोगों के दिलों में एक अलग जगह बनाई. लोग आज भी किशोर के गानों को सुनते हैं. उनका सिंगिग स्टाइल काफी अलग था. वो अपने सुरों के साथ खेल जाते थे. कई बार किशोर, अपनी अकड़ में आकर अपने साथ काम करने वालों की बेहद अपमानित कर देते थे. ऐसे कई किस्से हैं.

‘किशोर कुमार से सावधान’ का बोर्ड

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक बार किसी प्रोजेक्ट के सिलसिले में जाने-माने निर्देशक ऋषिकेश मुखर्जी, किशोर कुमार से मिलने उनके घर गए थे, लेकिन उनके वॉचमैन ने उन्हें घर में घुसने से रोक दिया और बेइज्जत करके वहां से जाने के लिए कह दिया. ये रैवया देखकर ऋषिकेश को काफी गुस्सा आया था. किशोर अपने घर के बाहर ‘किशोर कुमार से सावधान’ का बोर्ड लगवा कर रखते थे. एक बार प्रोड्यूसर-डायरेक्टर एचएस रवैल उन्हें पैसे चुकाने घर गए. पैसे देने के बाद जब वो किशोर कुमार से हाथ मिलाने लगे तो किशोर मे रवैल का हाथ दांतों से काट लिया, ये देखकर रवैल सकपका गए तो किशोर बोले-क्या आपने बाहर साइनबोर्ड नहीं देखा?


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News