खबर फिली – गदर 2 के बाद सनी देओल जिस फिल्म से तूफान लाने की कर रहे तैयारी, उसके टीजर पर बड़ा अपडेट आया – #iNA @INA
सनी देओल की अपकमिंग फिल्म ‘जाट’ को लेकर उनके फैन्स काफी ज्यादा एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. ‘गदर 2’ के धमाल मचाने के बाद आ ही इस फिल्म से लोगों ने काफी ज्यादा उम्मीदें लगा रखी हैं. ये फिल्म अगली साल की शुरुआत में सिनेमाघरों में आ जाएगी. फिलहाल फिल्म को लेकर आ रही खबरों की माने तो फिल्म के टीजर को यूए सर्टिफिकेट मिल गया है, जल्द ही इसके लॉन्च होने का भी चांस है.
साल 2025 रिपब्लिक डे के मौके पर सनी देओल की ‘जाट’ बड़े पर्दे पर लोगों को फुल एंटरटेन करने के लिए तैयार हैं. ‘जाट’ हाई-ऑक्टेन एक्शन फिल्म है, जिसके टीजर को सेसंर बोर्ड ने U/A 16+ सर्टिफाइड किया गया है. ‘जाट’ की टीजर 1 मिनट 28 सेकेंड का है, सर्टिफिकेट मिलने के बाद इसके जल्दी आने की उम्मीद है. फिल्म के रिलीज होने में ज्यादा वक्त नहीं बचा है, बताया जा रहा है फिल्म की टीम दिसंबर की इसके प्रमोशन में लग जाएगी.
कमाल की फिल्मों पर कर रहे काम
‘जाट’ को लेकर कहा जा रहा है कि ये कमाल के एक्शन का वादा करती है. सनी देओल के हाथ में कई सारे बड़े और बेहतरीन प्रोजेक्ट्स हैं. फिलहाल उन्होंने ‘जाट’ की शूटिंग पूरी कर ली है, जिसके बाद अब एक्टर आमिर खान की फिल्म ‘लाहौर 1947’ में अपना समय देंगे, हालांकि फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है, लेकिन लास्ट मौके पर एक्टर के कुछ सीन्स को बदल दिया गया है. इन दोनों ही फिल्म के बाद कश्मीर में ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग करेंगे.
जाट में नॉर्थ-साउथ का है कोलैबोरेशन
‘जाट’ फिल्म गोपीचंद मालिनेनी की डायरेक्शन में बनाई जा रही है. ‘जाट’ इसलिए ज्यादा खास है क्योंकि पहली बार सनी देओल नॉर्थ-साउथ कोलैबोरेशन कर रहे हैं. सनी देओल के साथ इस फिल्म में रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर और रेजिना कैसंड्रा जैसे और भी बेहतरीन स्टार्स शामिल हैं. फिल्म में सनी के लुक का खुलासा उनके ही बर्थडे के दिन किया गया था, जिसमें वो हाथ में बड़ा सा पंखा लिए हुए गुस्से में सने खून में सने नजर आ रहे थे.
Source link