खबर फिली – जब इंडियन कंटेस्टेंट ने दिया था स्टेज पर धक्का, तो इस पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने कह दी थी ये बड़ी बात – #iNA @INA
भारत में पाकिस्तानी ड्रामा को पसंद करने की तादात काफी बढ़ती जा रही है, लोग वहां के शो देखने के साथ ही साथ पाकिस्तानी स्टार्स को भी फॉलो करते हैं. हाल ही में हानिया आमिर और फहाद मुस्तफा स्टारर ‘कभी मैं कभी तुम’ लोगों के दिलों में एक खास जगह बना चुका है. इस शो के सभी कैरेक्टर को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं, इसमें नताशा का किरदार निभाने वाली अरीज चौधरी भी लोगों की खास पसंद बनती जा रही हैं.
अरीज ने इस शो से पहले भी कई शो और फिल्मों में काम किया है. अरीज ने बतौर मॉडल इस इंडस्ट्री में कदम रखा था. अरीज साल 2020 में मिस पाकिस्तान वर्ल्ड रह चुकी हैं, वो इस पेजेंट की जीतने वाली पहली पाकिस्तानी हैं. इसके बाद उन्होंने मिस ग्लोबल 2022 और मिस इको इंटरनेशनल 2022 जैसे ब्यूटी पेजेंट में हिस्सा लिया, उन्होंने इस पेजेंट के दौरान के कुछ किस्से भी सुनाए हैं.
आपको आपके नाम से कोई नहीं जानता
अरीज हाल ही में एक पॉडकास्ट में शामिल हुई थीं, जहां उनसे इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर पाकिस्तान को रिप्रेजेंट करने में आने वाली मुश्किलों के बारे में पूछा गया. उनसे सवाल किया गया कि कैसा होता है जब आप इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर खड़े होते हैं और आपको प्रूफ करना पड़ता है कि मैं पाकिस्तान से हूं. अरीज ने इस सवाल का जवाब देते हुए बताया कि ऐसे प्लेटफॉर्म पर लोग आपको आपके नाम से नहीं बल्कि आपके देश के नाम पर जानते हैं.
View this post on Instagram
इंडियन कंटेस्टेंट ने दे दिया था धक्का
उन्होंने इस दौरान खुलासा करते हुए कहा, “जब मैं ग्लोबल इंटरनेशनल में शामिल हुईं थी तो एक इंडिया की कंटेस्टेंट ने उन्हें जानबूझ कर धक्का दे दिया था, जिससे मैं गिर गई और मुझे बहुत चोट आई थी. इसके बाद मुझे डॉक्टर के पास जाना पड़ गया. अगले राउंड में वॉक के दौरान उसकी हील टूट गई थी, लेकिन मेरे पास हमेशा एक जोड़ी हील रहता है तो मैंने उसकी मदद की थी. हालांकि, उसके बाद हम दोनों दोस्त बन गए थे और इस तरह से मैंने अपने देश को रिप्रेजेंट किया.”
Source link