खबर फिली – जब एक्ट्रेस के हील ना पहनने से सलमान को हुई दिक्कत… किया ऐसा काम, जीत लिया दिल – #iNA @INA

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की इंडस्ट्री में एक अलग पहचान है. जहां वो लोगों के भाईजान है तो वहीं दूसरी तरफ उनका विवादों से भी नाता रहता है. हालांकि, भाईजान के साथ काम करने वाले सितारें उनके बिहेवियर को लेकर एक ही बात कहते हैं कि सलमान एक बहुत अच्छे इंसान हैं और वो लोगों की बहुत केयर करते हैं. कुछ ऐसा ही किस्सा है साल 1999 में आई फिल्म Biwi No.1 से जुड़ा हुआ. हाल ही में खबर सामने आई है कि सलमान की ये कॉमेडी फिल्म एक बार फिर् से सिनेमाघरों में धूम मचाने के लिए तैयार है. तो चलिए आपको बताते हैं इस फिल्म से जुड़ा एक खास किस्सा.

वेब सीरीज ‘आर्या’ और ताली जैसी फिल्मों से इंडस्ट्री में शानदार कमबैक करने वाली एक्ट्रेस सुष्मिता सेन Biwi No.1 में सलमान खान की को स्टार थीं. फिल्म में सुष्मिता और सलमान के अलावा, करिश्मा कपूर, अनिल कपूर, तब्बू, और सैफ अली खान भी थे. वेब सीरीज ‘आर्या’ के प्रमोशन के वक्त सुष्मिता ने फिल्म Biwi No.1 से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा बताया था.

हील्स उतारने की सलह

सुष्मिता ने बताया कि फिल्म के शूट पर जब वो सलमान से पहली बार मिलीं तो उन्हें काफी अच्छा लगा क्योंकि सलमान एक स्टार थे और सुष्मिता एक न्यूकमर थीं. सुष्मिता ने बताया कि फिल्म के गाने ‘चुनरी-चुनरी’ में डायरेक्टर डेविड धवन ने उनसे कहा कि वो हील्स में डांस ना करें क्योंकि वो हाइट सलमान से थोड़ी ज्यादा है. इसके अलावा सलमान के साथ सीन्स में भी उनसे ये कहा गया था कि वो हील्स उतारकर सीन करें.

सलमान ने जीत लिया दिल

सुष्मिता ने बताया कि सलमान ने उन्हें ऐसा करने से मना कर दिया था. सुष्मिता ने याद करते हुए बताया कि सलमान ने उनसे कहा कि उन्हें ऐसा करने की कोई जरूरत नहीं है और वो हील्स में ही डांस करें और सारे सींस भी. सुष्मिता ने बताया कि सलमान का मानना है कि काबिलियत का जजमेंट हाइट से नहीं होता. अगर कोई काबिल है तो उसकी काबिलियत लोगों को दिख ही जाती है भले ही उसकी हाइट कैसी भी हो. सुष्मिता ने कहा कि सलमान की इस बात ने उनका दिल जीत लिया और उन्होने उसके बाद भी सलमान के साथ काम किया.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News