खबर फिली – जब सलमान ने शाहरुख खान पर चला दी गोली, लोगों को लगा… – #iNA @INA

बॉलीवुड के दो सबसे बड़े सुपरस्टार यानी सलमान खान और शाहरुख खान के बीच काफी अच्छी दोस्ती है. दोनों तीन दशकों से फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हैं. कई फिल्मों में दोनों को साथ देखा गया है. हालांकि, दोनों की जो सबसे ज्यादा पॉपुलर पिक्चर है वो है ‘करण अर्जुन’, जो साल 1995 में रिलीज हुई थी.

इस फिल्म में शाहरुख और सलमान ने एक दूसरे के भाई का किरदार निभाया था. जब फिल्म की शूटिंग हो रही थी तो उस दौरान दोनों सेट पर खूब मजाक-मस्ती किया करते थे. एक बार दोनों ने मिलकर कुछ ऐसा किया था, जिससे वहां मौजूद सभी लोग टेंशन में आ गए थे.

सलमान खान ने खुद सुनाया था किस्सा

दरअसल, इंडिया टीवी को दिए एक पुराने इंटरव्यू में सलमान खान ने बताया था कि शूटिंग के लिए ब्लैंक गंस आते थे. तो उन्होंने उसी ब्लैंक गन से सेट पर सबके साथ प्रैंक किया था. वहां पर पार्टी चल रही थी तो उन्होंने शाहरुख से कहा था कि मैं तुम्हें डांस करने के लिए बुलाऊंगा, लेकिन तुम मना कर देना. मैं तुम्हें दोबारा बुलाऊंगा तुम फिर से मना करना और इस तरह हमारे बीच बहस हो जाएगी और मैं तुम्हारे ऊपर ब्लैंक गन से फायरिंग कर दूंगा और तुम गिर जाना.

जैसा सलमान ने कहा शाहरुख ने भी वैसा ही किया. सलमान ने डांस करने के लिए बुलाया, शाहरुख नहीं आए. दोनों ने हाथापाई करने का नाटक किया और फिर सलमान ने उनपर शूट कर दिया और SRK गिर गए. लोगों को लगा कि उन्होंने सच में गोली चला दी है. सब परेशान हो गए थे.

सो गए थे शाहरुख खान

नाटक करते हुए जब शाहरुख जमीन पर गिरे तो उन्हें नींद आ गई, क्योंकि वो काफी थके हुए थे. वो सुबह 6 बजे से शूटिंग कर रहे थे. सलमान उन्हें उठाने लगे, लेकिन वो उठ नहीं रहे थे. ऐसे में सलमान समेत वहां मौजूद सभी लोग परेशान हो गए. फिर शाहरुख खर्राटे लेने लगे, उसके बाद सभी को समझ आया कि वो सो रहे हैं.

री-रिलीज हो रही करण-अर्जुन

बहरहाल, अगर आपको सलमान और शाहरुख की फिल्म ‘करण अर्जुन’ पसंद है तो आप उनकी इस फिल्म को एक बार फिर से थिएटर्स में देख सकते हैं. राकेश रोशन के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 22 नवंबर को री-रिलीज हो रही है.


Source link

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science