खबर फिली – जब 8 साल पहले 80 करोड़ी फिल्म में ‘पुष्पा’ संग नजर आईं बाहुबली की ‘देवसेना’, बॉक्स ऑफिस पर कैसा था हाल? – #iNA @INA

Allu Arjun and Anushka Shetty Movie: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की 4 साल बाद वापसी हो रही है. वे पुष्पा 2 फिल्म लेकर आ रहे हैं. पहले पार्ट ने उन्हें दुनियाभर में पहचान दिलाई और अब तो दूसरे पार्ट का भी जबरदस्त बज़ बना हुआ है. एक बार फिर से दर्शकों को पुष्पा के साथ श्रीवल्ली के रोल में रश्मिका मंदाना की जोड़ी देखने को मिलेगी. अल्लू अर्जुन का भी करियर साउथ में दो दशक का हो चुका है. इस दौरान एक्टर ने कई सारी एक्ट्रेस के साथ काम किया. एक बार तो उनकी जोड़ी बाहुबली की देवसेना के साथ भी जमी थी. ये कारनाम 8 साल पहले हुआ था जब बाहुबली फिल्म में देवसेना का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी की फिल्म में वे नजर आए थे. आइये जानते हैं कौन सी थी वो फिल्म और उसका हाल बॉक्स ऑफिस पर कैसा रहा था.

Rudhramadevi Film Box Office Collection: रुद्रमादेवी फिल्म का कलेक्शन कितना था?

साल 2015 में जिस साल प्रभास के साथ अनुष्का शेट्टी की फिल्म बाहुबली द बिगनिंग आई थी उसी साल अनुष्का शेट्टी एक और बड़ी फिल्म का हिस्सा बनी थीं. वे अल्लू अर्जुन के साथ फिल्म रुद्रमादेवी में नजर आई थीं. ये एक पीरियड ड्रामा एक्शन-वॉर फिल्म थी. इस फिल्म में बाबुबली में लीड विलेन का रोल प्ले करने वाले एक्टर राणा दग्गुबाती भी थे. प्रभास के साथ उनकी बाहुबली तो हिस्टोरिकल फिल्म साबित हुई और बॉक्स ऑफिस का सारा समीकरण बदलकर रख दिया. वहीं अफसोस की ‘पुष्पा’ और देवसेना की ये जोड़ी फैंस को कुछ खास रास नहीं आई थी.

रुद्रमादेवी हिट फिल्म थी या फ्लॉप?

अनुष्का और अल्लू अर्जुन की इस फिल्म को क्रिटिक्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. इसके अलावा फिल्म में कास्ट की एक्टिंग भी दमदार थी. यहां तक कि अनुष्का शेट्टी के इस किरदार को उनके करियर की सबसे बेस्ट परफॉर्मेंस में से एक माना जाता है. लेकिन इसके बाद भी फिल्म फैंस को कुछ खास रास नहीं आई थी. दरअसल इसकी बड़ी वजह भी खुद बाहुबली ही थी. ये फिल्म जुलाई में आई थी. जबकी रुद्रमादेवी अक्टूबर में आई थी. इस वक्त तक लोगों के जेहन में बाहुबली के दृश्य अंकित हो चुके थे और जुबां पर एक ही सवाल, कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा. इस क्रेज की आंधी में रुद्रमादेवी बह गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का बजट करीब 80 करोड़ रुपये का था और फिल्म का कलेक्शन 86 करोड़ के आसपास रहा था.

ये भी पढ़ें- Pushpa 2: दुबई में अरबी बोलूंगा, दिल्ली में नमस्ते करूंगाचेन्नई में अल्लू अर्जुन ने यूं जीत लिया फैन्स का दिल

मतलब कि फिल्म बस किसी तरह से अपना बजट वसूल पाई थी. जबकी बाहुबली की बात करें तो इस फिल्म ने दुनियाभर में 600 करोड़ की कमाई कर डाली थी. ये उस समय तक के इतिहास में कभी नहीं हुआ था. ऐसे में रुद्रमादेवी का अस्त तो बाहुबली के उदय ने ही तय कर दिया था. बाकी फिल्म में ऐसी कोई बड़ी खराबी नहीं थी. बस रिलीज का वक्त गड़बड़ था. और वक्त ही तो अंततः सबसे बलवान है.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News