खबर फिली – जावेद अख्तर और शबाना आजमी की शादी का 40 साल पुराना राज, अनु कपूर ने खोल डाला – #iNA @INA

हर किसी की जिंदगी में कुछ बातें ऐसी होती हैं, जो सिर्फ गिने-चुने लोग ही जानते हैं. एक ऐसे ही 40 साल पुराने राज से अनु कपूर ने पर्दा उठा दिया है. स्क्रीनराइटर जावेद अख्तर और शबाना आजमी का रिश्ता अक्सर सुर्खियों में बना रहता है. दोनों ही अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं. जावेद अख्तर और शबाना आजनी की शादी को 40 साल पूरे हो चुके हैं. दोनों की शादी कैसे और किन हालातों में हुई थी, उसपर अनु कपूर ने खुलकर बात की है.

एएनआई के साथ अनु कपूर ने हाल ही में लंबी चौड़ी बातचीत की. उन्होंने अपने इंटरव्यू के दौरान उस रात का भी किस्सा शेयर किया, जब जावेद अख्तर और शबाना आजमी की शादी हुई. एक तरफ अपनी शादी की रात जावेद अख्तर नशे में धुत थे और अनु कपूर ने दोनों की शादी का जिम्मा अपने कंधों पर उठा लिया था. अनु कपूर की मानें तो उन्होंने ही दोनों की शादी करवाई और सारे इंतजाम भी किए.

शादी की रात नशे में धुत थे जावेद अख्तर

अनु कपूर कहते हैं, “जावेद अख्तर और शबाना आजमी की शादी 9 दिसंबर 1984 की रात को मैंने ही करवाई. वो भी अपने आप में एक कहानी है. वो बैठे हुए थे टुन थे (शराब पी रखी थी) और ये अंदर बैठकर किताब पढ़ रही थीं, तो मैं पहुंचा 9 दिसंबर की रात को. मैंने कहा बीबी जो है अब…वो मैं बहन मानता था..तो मैंने कहा जो है अब फैसला कर डालो यार. ये टुन थे बिल्कुल. तो ये कहने लगे क्या फैसला करूं, कुछ करने को तैयार ही नहीं है.”

आधी रात में मौलाना को लाए आए थे अनु कपूर

अपनी बात को पूरा करते हुए अनु कपूर ने आगे बताया, “मैं उनके पास गया कि सर आप सब तैयार हैं, तो वो बोले हां ठीक है. मैंने कहा बीबी आप तैयार हो, तो उन्होंने कहा हां ठीक है. मैंने कहा तो फिर मैं जा रहा हूं.” इसके बाद अनु कपूर उनके ड्राईवर के साथ गए और आधी रात में मौलवी को लेकर आए. उस रात बोनी कपूर और अनिल कपूर को फोन किया गया. कुछ और लोगों को भी बुलाया गया और सुबह तक शादी हो गई.

केआरके ने अनु कपूर के इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, सर जावेद अख्तर क्या ये सच है? जब आपकी शादी शबाना आजनी से हुई तो आप नशे में थे? पीने के चक्कर में मैं क्या-क्या हो गया ना सर.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News