खबर फिली – जिंदगी कभी भी जा सकती…लॉरेंस से खतरे के बीच बोले सलमान के पिता सलीम खान – #iNA @INA

सलमान खान इन दिनों चर्चा में हैं. एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान की सुरक्षा कैसे की जाए ये एक बड़ा सवाल है. सोशल मीडिया पोस्ट में लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से दावा किया गया कि बाबा सिद्दीकी की जान इसलिए ली गई क्योंकि वो सलमान के करीबी थे. इसके बाद पुलिस ने सलमान की सुरक्षा कड़ी कर दी है. उनकी जिंदगी अब पुलिस की निगरानी में कट रही है. इस बीच सलमान के पिता सलीम खान ने एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने सलमान की सुरक्षा पर बात की है.

सलीम खान ने एबीपी न्यूज को इंटरव्यू दिया है. इसमें जब उनसे सवाल हुआ कि क्या बाबा सिद्दीकी इसलिए निशाने पर आए क्योंकि वो सलमान लॉरेंस से बचाने की कोशिश कर रहे थे? इसमें कितनी सच्चाई है? इस सवाल पर सलीम खान ने कहा, “जब पुलिसवालों ने ये जिम्मेदारी ली है. हम लोग भी ध्यान रख रहे हैं. हसमें क्या है. हर कोई उसे (सलमान) बचाने की कोशिश करेगा.” इस दौरान सलीम खान ने कहा कि सलमान ने खिड़की के पास बैठना छोड़ दिया. क्योंकि पुलिस ने कहा कि बाहर से गोली चल सकती है.

ये भी पढ़ें:

मुझपर भी लांछन लगाए गएसलमान को याद आए पुराने दिन, रजत दलाल की लगाई क्लास

आदमी को जो करना पड़ता है लॉरेंस बिश्नोई की धमकियों पर सलमान खान ने पहली बार तोड़ी चुप्पी!

खिड़की के पास नहीं बैठ सकते सलमान खान

सलीम खान ने कहा कि खिड़की के पास सलमान को बैठने की मंजूरी नहीं है. उन्होंने कहा, “मंजूरी नहीं है का मतलब ये है कि आपको सावधानी बरतनी होगी. ये जिंदगी जो है आदमी की, ये कभी भी जा सकती है. किसी भी वजह से जा सकती है.” इस दौरान उन्होंने कहा कि फैमिली परेशान है. इससे मैं इनकार नहीं करूंगा. मगर क्या हो सकता है. उसका इलाज है कि माफी मांग लो, किससे माफी मांग लो? क्यों माफी मांग लो? उसने कोई गुनाह किया है. क्या आपने देखा है? आपने कोई जांच पड़ताल की है क्या? वहां तो रोज़ शिकार हो रहे हैं. हमने तो कभी बंदूक भी इस्तेमाल नहीं की है.

सलमान का बाहर जाना कितना मुश्किल?

सलीम खान ने बताया कि इन धमकियों के बाद अब काफी रिस्ट्रिक्शंस हो गए हैं. उन्होंने कहा, “जब बाहर जाते हैं तो साथ में लोग जाते हैं. पुलिसवाले भी जाते हैं. उनकी भी जिम्मेदारी है. हम देश के नागरिक हैं. हेवी टैक्सपेयर हैं. ये सरकार का भी फर्ज बनता है कि हमें सुरक्षा दे. इसलिए ली है सुरक्षा.”


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science