खबर फिली – जिसका करियर सलमान खान ने बनाया, उसी एक्ट्रेस ने भाईजान का नंबर कर दिया था ब्लॉक – #iNA @INA

खुद को पंजाब की कटरीना कहने वाली शहनाज गिल ने ‘बिग बॉस’ से अपनी पहचान बनाई है. ‘बिग बॉस 13’ में शहनाज सेकंड रनर-अप रहीं थीं. शो खत्म होने के बाद भी सलमान और शहनाज अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं. शहनाज गिल ने सलमान खान की 2023 की फिल्म ‘किसी का भाई किसी का जान’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. जब पंजाबी कुड़ी ने इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान सलमान खान के साथ अपना एक मजेदार किस्सा शेयर किया.

‘किसी का भाई किसी का जान’ के प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा शो में पहुंचीं शहनाज गिल ने खुलासा किया था कि एक बार उन्हें सलमान खान ने फोन किया था और उन्होंने सलमान खान का नंबर ब्लॉक कर दिया था. बाद में उन्होंने सलमान खान को अनब्लॉक करके कॉल बैक किया. आइए आपको बताते हैं ये पूरा किस्सा.

इसलिए ब्लॉक किया था सलमान खान का नंबर

कपिल शर्मा शो में इस किस्से के बारे में बताते हुए शहनाज ने कहा, “मैं उस वक्त अमृतसर में थी. फिर एक दिन मुझे एक अनजान नंबर से कॉल आया. मेरी एक आदत है कि मैं अनजान नंबर उठाती नहीं हूं बल्कि ब्लॉक कर देती हूं. तो मैंने वो नंबर ब्लॉक कर दिया था. फिर मुझे किसी ने मैसेज किया कि सलमान सर आपको कॉल कर रहे हैं.”

Truecaller पर सर्च किया नंबर

एक्ट्रेस ने आगे कहा, “इसके बाद मुझे भरोसा नहीं हुआ तो मैंने नंबर कंफर्म करने के लिए Truecaller ऐप पर नंबर सर्च किया और तब पता चला कि सच में मुझे सलमान खान ही कॉल कर रहे थे. इसके बाद मैंने तुरंत सलमान सर का नंबर अनब्लॉक कर उन्हें वापस कॉल किया.”

सलमान खान ने क्यों किया था फोन?

शहनाज ने बताया कि सलमान ने उन्हें फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में रोल ऑफर करने के लिए कॉल किया था. शहनाज कहती हैं, “जब मैंने सलमान सर को कॉल बैक किया तो उन्होंने मुझसे सिर्फ ये पूछा कि वो ये फिल्म करना चाहेंगी या नहीं. फिर मेरे हां कहने के बाद उन्होंने बताया कि डायरेक्टर मुझे कॉल करेंगे और ये कहकर कॉल कट कर दी.”


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News