खबर फिली – जिस एक्ट्रेस से जुड़ रहा मोहम्मद सिराज का नाम, वो सलमान खान को दिखा चुकी हैं पैसों का घमंड! – #iNA @INA

भारतीय क्रिकेटर्स का नाम कभी बॉलीवुड, तो कभी टीवी एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ता रहता है. बीते दिनों इन अफवाहों को लेकर शुभमन गिल काफी चर्चा में रह चुके हैं. पहले सारा अली खान संग रिश्ते को लेकर खबर आई, फिर टीवी एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित के साथ शादी की अफवाहें उड़ने लगी. अब ऐसा ही कुछ तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के साथ हो गया है. दरअसल उन्होंने बीते दिनों टीवी एक्ट्रेस माहिरा शर्मा की एक पोस्ट लाइक की थी. इसके बाद से ही उनका नाम माहिरा शर्मा संग जोड़ा जा रहा है.

दरअसल फैन्स भारतीय क्रिकेटर्स की एक-एक एक्टिविटी पर नजर रखते हैं. यहां कुछ भी बदलाव हुआ कि दूसरी ओर सोशल मीडिया पर सवाल उठने लगते हैं. अब ऐसा ही कुछ मोहम्मद सिराज के साथ भी हो रहा है. पर जिस टीवी एक्ट्रेस से सिराज का नाम जुड़ रहा है, वो सलमान खान को पैसों का घमंड दिखा चुकी हैं. यह कोई और नहीं माहिरा शर्मा हैं.

जब सलमान को दिखाया पैसों का घमंड

टीवी एक्ट्रेस माहिरा शर्मा ‘बिग बॉस 13’ का हिस्सा रह चुकी हैं. शो में जब उनकी एंट्री हुई थी, तो वो प्रोमो काफी वायरल हुआ था. एंट्री के साथ ही सलमान खान ने माहिरा शर्मा से कुछ सवाल किए थे. इस दौरान उनका एक प्रोमो सामने आया था. इसमें वो कहती हैं- ”पैसा हाथों की धूल है, मैं पैसों के लिए नहीं पैशन के लिए काम करती हूं.” इतना ही नहीं, जैसे ही वो स्टेज पर सलमान खान के सामने पहुंचीं, तो सलमान खान ने सवाल किया था कि- वो कौन सी चीज है, जो आपको बिग बॉस के घर की तरफ खींच लाई है.

Salman Khan And Mahira Sharma

सलमान खान और माहिरा शर्मा

इस सवाल के जवाब में माहिरा शर्मा ने कहा कि- ”फेम तो मिल जाता है. साथ ही सलमान को पैसों का घमंड दिखाते हुए बोलीं- पैसे तो बहुत है मेरे पास क्योंकि मैं रईस हूं दिल से भी वैसे भी.” इसके जवाब में सलमान खान कहते हैं कि बहुत अच्छी बात है. हालांकि, इस बयान के चलते उन्हें काफी ट्रोल भी किया गया था.

माहिरा शर्मा का क्यों हुआ था ब्रेकअप?

‘बिग बॉस 13’ के घर में माहिरा शर्मा की मुलाकात पारस छाबड़ा से हुई थी. दोनों शो में करीब आए और डेट करने लगे थे. घर से बाहर आने के बाद भी साथ में कई बार दिखे थे. दरअसल दोनों के कई म्यूजिक वीडियो भी सामने आ चुके हैं. पर 3 साल के रिलेशन के बाद जब शादी की चर्चा होने लगी, तो दोनों का ब्रेकअप हो गया.


Source link

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science