खबर फिली – जिस काला हिरण शिकार मामले में फंसे हैं सलमान खान, उस रात क्या-क्या हुआ था? – #iNA @INA

Salman Khan and Lawrence Bishnoi Controversy: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने अपने करियर में खूब नाम कमाया है. लेकिन इसके साथ ही वे हमेशा से कॉन्ट्रोवर्सी का भी हिस्सा रहे हैं. साल 1998 में आई फिल्म हम साथ साथ हैं की शूटिंग के दौरान सलमान खान विवादों का हिस्सा बन गए थे. उनपर राजस्थान में शूटिंग के दौरान फिल्म की कास्ट के साथ काला हिरण का शिकार करने का आरोप लगा था. इस मामले में वे सजा भी काट चुके हैं. लेकिन अब उनका नाम 26 साल पुराने इस केस में फिर से सामने आया है. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और बिश्नोई समाज का ऐसा मानना है कि सलमान को इस कृत के लिए उनसे माफी मांगनी चाहिए.

मामले में नया मोड़ तब आया जब सलमान को मिल रहीं लगातार धमकियों के बीच सलमान के खास दोस्त बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई. इस हत्या के बाद फिर से सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी गई. आइये जानते हैं विस्तार से कि 26 साल पहले आखिर उस रात क्या हुआ था जो सलमान खान आज भी इस केस में उलझे हुए हैं और इससे बाहर नहीं निकल पाए हैं.

हम साथ साथ हैं फिल्म की चल रही थी शूटिंग

सूरज बड़जात्या के बैनर तले बनी पारिवारिक फिल्म हम साथ साथ हैं देश की सबसे पॉपुलर फिल्मों में से एक है. इस फिल्म की खास बात ये है कि इसे आप कितनी बार टीवी पर भी देख चुके होंगे. इसके गाने घर-घर में पॉपुलर हैं. साल 1999 में 5 नवंबर के दिन ये फिल्म राजश्री प्रोडक्शन्स के बैनर तले रिलीज की गई थी जिसका बजट करीब 19 करोड़ रुपये का था. जबकी इसकी कमाई 82 करोड़ रुपये के आस-पास रही थी. इस लिहाज से ये फिल्म उस दशक में ही सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवीज की फहरिश्त में शामिल हो गई थी.

खुद सलमान से जानें उस दिन क्या-क्या हुआ था

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान से कुछ सवाल ऐसे हैं जो हमेशा से पूछे जाते रहे हैं. उन्हीं सवालों में से एक सवाल है काला हिरण शिकार से जुड़ा. लोग जानना चाहते हैं कि क्या वाकई सलमान ने काला हिरण का शिकार किया था. एक इंटरव्यू में सलमान खान ने खुद इस बात का खुलासा किया था. उन्होंने बताया था कि उस रात क्या हुआ था.

सलमान ने बताया- 9 तारीख को वे हम साथ साथ हैं फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. फिल्म की शूटिंग राजस्थान के जोधपुर में चल रही थी. पुलिस आई और हम सभी को उठाकर ले गई. इसमें तब्बू, सोनाली और नीलम भी घिरे थे. हम सभी जेल गए थे. लेकिन जो पहली पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई उसमें इस बात का कहीं जिक्र ही नहीं था कि काला हिरण का शिकार हुआ है. हम कहीं गए ही नहीं थे. ये केस है ही नहीं.

FIR और चार्जशीट के आधार पर क्या हुआ था?

भावात में देर रात कुछ लोग शिकार करते हैं. वे बंदूक लेकर जिप्सी में निकलते हैं और काले हिरण का शिकार करते हैं. काले हिरण का शिकार बैन है. लेकिन उस दिन दो काले हिरण का शिकार हुआ. इसके 2 दिन बाद एक काले हिरण का शिकार किया गया. इसके कुछ दिन बाद फिर राजस्थान के एक गांव में बंदूक चलने की आवाज आई. कुछ लोग चौकन्ना हुए और जिस तरफ से आवाज आई थी उसका पीछा किया. इन्हीं में से एक शख्स ने अपने बयान में बताया कि उस दिन उसने जिप्सी के अंदर सलमान खान समेत कुछ लोग को देखा था. शख्स जिप्सी में बैठे लोगों में से सिर्फ सलमान खान को ही पहचान पाया और उसका नाम लिया.

ये वो मौका था जब इस केस में सबसे पहले सलमान खान का नाम सामने आया. और पहली बार इस केस में फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के लोगों ने सलमान खान को गिरफ्तार कर लिया. इस केस में उन्हें दोषी करार देते हुए 5 साल की सजा सुनाई गई. इसके बाद से इस मामले में सलमान खान से कई बार पूछताछ की जा चुकी है और इस सिलसिले में वे जोधपुर जा चुके हैं. वे 20 साल के अंतराल में 4 बार अलग-अलग मौकों पर जेल जा चुके हैं. पिछली बार वे इस केस में साल 2018 में 2 दिन के लिए जेल गए थे.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News