खबर फिली – जैकलीन को ‘सीता’ और महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने खुद को बताया ‘राम’, लेटर में लिखा: जल्द वनवास से लौटूंगा – #iNA @INA

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस का नाम महाठग सुकेश चंद्रशेखर के साथ जुड़ चुका है. दोनों की कई तस्वीरें भी सामने आईं थी. सुकेश अक्सर जेल से जैकलीन के नाम पर लेटर लिखता रहता है. दिवाली के खास मौके पर भी एक्ट्रेस के लिए लेटर लिखा है. इस दौरान अपनी लव स्टोरी को रामायण की तरह बताया है.

सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन फर्नांडिस को अपनी ‘सीता’ बताते हुए जल्द जेल से रिहा होने का वादा भी किया है. इस दौरान म्यूजिक वीडियो ‘स्टॉर्मराइडर’ को प्रमोट करने वाले जैकलीन फर्नांडिस के फैन्स को 25 थार और 200 IPhone 16 देने का ऐलान किया है.

महाठग सुकेश ने जैकलीन को बताया अपनी सीता

सुकेश चंद्रशेखर ने अपने लेटर में जैकलीन फर्नांडिस के पेरिस ट्रिप का जिक्र भी किया है. इस दौरान जैकलीन के ब्लैक ड्रेस वाले लुक की तारीफ करते हुए बताया कि यह उनका फेवरेट कलर है. एक्ट्रेस को लिखे लेटर में कहा गया कि- ”यह दिवाली खास महत्व रखती है. बेबी हमारी लव स्टोरी रामायण से कम नहीं है. जैसे मेरे भगवान राम अपनी सीता के साथ वनवास से लौटे थे, ठीक वैसे ही मैं भी अपनी सीता जैकलीन के लिए जेल से लौट रहा हूं”

लेटर में आगे लिखा था कि- लोग उनके रिश्ते को गलत समझते हैं. दुनिया मुझे पागल समझ सकती है, लेकिन हमारे बीच क्या है यह दुनिया कभी नहीं जान सकती. दुनिया को आज के तरीके से बदलने वाले भी क्रेजी लोग ही होते हैं. हमारी लव स्टोरी कल, आज और आने वाले कल मिसाल कायम करेगी. इस दौरान जैकलीन के म्यूजिक वीडियो ‘स्टॉर्मराइडर’ को सपोर्ट करने वालों के लिए एक अनाउंसमेंट किया. वो कहते हैं कि जो भी उनका साथ देगा, उन्हें 25 महिंद्रा थार और 200 आईफोन 16 प्रो दिए जाएंगे.

हालांकि, जैकलीन फर्नांडिस की तरफ से इस मामले में कोई रिएक्शन सामने नहीं आता है. वो इस समय अपनी अपकमिंग फिल्मों की शूटिंग कर रही हैं. वो अक्षय कुमार की ‘हाउसफुल 5’ में दिखाई देने वाली हैं. इस फिल्म को लेकर फैन्स भी काफी एक्साइटेड हैं. यह पिक्चर साल 2025 में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म के पहले से उनके खाते में एक और प्रोजेक्ट है. ‘वेलकम टू द जंगल’ में भी जल्द दिखाई देंगी.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News