खबर फिली – जैकी चैन से तुलना, करोड़ों की कमाई, जब 24 साल पहले सिर्फ 3 फिल्में कर के अक्षय कुमार बॉलीवु़ड के ‘राजा’ बन गए थे – #iNA @INA

Bollywood Actor Akshay Kumar Career: बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है. उनकी कई सारी फिल्में चली भीं तो वहीं कई सारी फिल्में ऐसी थीं जो उम्मीद के हिसाब से कमाई नहीं कर सकी थीं. लेकिन एक्टर को इस बात से ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है. ने हर साल 5-6 फिल्में करने के लिए जाने जाते हैं. लेकिन एक समय ऐसा भी था जब एक्टर ने सिर्फ 3 फिल्में ही साल में की. वैसे तो औसतन एक एक्टर साल में 3 फिल्में भी कर ले तो उसे कम नहीं कहा जाएगा. लेकिन खिलाड़ी कुमार के लिए तो ये छटी सी बात है. एक्टर ने सन् 2000 में 3 फिल्में की. जिसमें से 2 फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धंका बजाया. तो वहीं तीसरी फिल्म ने तो अक्षय कुमार को महान एक्शन एक्टर जैकी चैन की ही फहरिश्त में लाकर खड़ा कर दिया.

3 फिल्में तीनों में अक्षय कुमार का अलग अवतार

साल 2000 में अक्षय कुमार की 3 फिल्में आईं. इसमें से पहली फिल्म का नाम था हेरा फेरी. वही हेरा फेरी जिसने अक्षय कुमार को इंडस्ट्री में एक बेहतरीन कॉमेडी एक्टर के तौर पर स्थापित कर दिया. इससे पहले अक्षय सिर्फ एक एक्शन एक्टर के तौर पर ही पसंद किए जाते थे. वे रोमांटिक फिल्में भी करते थे लेकिन वो उतनी चलती नहीं थीं. लेकिन हेरा फेरी फिल्म में अक्षय की कॉमिक टाइमिंग लोगों को जंच गई. फिल्म का बजट 7 करोड़ का था और फिल्म ने 22 करोड़ की कमाई कर डाली और सुपरहिट साबित हुई. आज भी इस फिल्म को लोग उतना ही प्यार देते हैं.

इसके बाद आई अक्षय कुमार की फिल्म धड़कन. ये एक रोमांटिक-ड्रामा फिल्म थी जिसमें शिल्पा शेट्टी और सुनील शेट्टी भी लीड रोल में थे. इस फिल्म को भी खूब पसंद किया गया और उस साल की चर्चित फिल्मों में से ये एक थी. फिल्म लोगों को बहुत पसंद आई. फिल्म का बजट 9 करोड़ का था और इस फिल्म ने 26 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. ये उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल थी.

ये भी पढ़ें- 6 फिल्में, 440 करोड़ की कमाई, 2 सुपरहिट, पुलिस वर्दी में ऐसा रहा है अजय देवगन का ट्रैक रिकॉर्ड

रोमांटिक और कॉमेडी के बाद साल 2000 में आई अक्षय कुमार की उस साल की आखिरी फिल्म. ये फिल्म उनके खिलाड़ी फ्रेंचाइज की आखिरी फिल्म थी. फिल्म उम्मीद के मुताबिक कलेक्शन तो नहीं कर पाई थी लेकिन इसके बाद भी फिल्म की चर्चा दुनियाभर में रही थी. इस फिल्म में अक्षय कुमार के एक्शन को बहुत पसंद किया गया था. साथ ही आलम तो ये था कि फिल्म में उनके स्टंट की तुलना सदी के सबसे बड़े एक्शन एक्टर में से एक जैकी चैन से की जाने लगी. उन्होंने फिल्म में जैसे स्टंट्स किए वैसे शायद उस समय तक किसी भी बॉलीवुड एक्टर ने ना तो किए थे ना तो ऑडियंस ने देखे थे.

Akshay Kumar Film Jackie Chan

बॉक्स ऑफिस पर छाए और जैकी चैन से हुई तुलना

बॉक्स ऑफिस पर इन तीनों में से दो फिल्मों ने शानदार कलेक्शन किया. दोनों ही फिल्में सुपरहिट रही थीं. इसके अलावा एक्टर की तुलना सीधा जैकी चैन से की जाने लगी थी. खिलाड़ी सीरीज में अक्षय कुमार ने अपने एक्शन और स्टंट से क्रेडिटिबिलिटी हासिल की थी. एक्टर का करियर शानदार रहा था. ये कहा जा सकता है कि अगर 2000 साल में अक्षय ये 3 फिल्में ना करते तो शायद इतने बाड़े स्टार ना होते. इस साल को अक्षय के करियर का गोल्डन ईयर माना जा सकता है. एक्टर ये तीन फिल्में कर के बॉलीवुड के राजा बन गए थे. उनका मान-सम्मान बढ़ गया था. फिलहाल एक्टर अजय देवगन की सिंघम अगेन में एक्सेंडेड कैमियो में नजर आए हैं.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News