खबर फिली – जैसा नाम वैसा काम! सीट से हिलने नहीं देगी Netflix की ये धांसू फिल्म, दुनियाभर में कर रही है ट्रेंड – #iNA @INA

सस्पेंस और थ्रिलर… ये एक ऐसा जॉनर है जिसको काफी लोग देखना पसंद करते हैं. खासतौर पर जब कोई साइको किलर फिल्म हो तो उसकी हाइप ऑटोमैटिक बढ़ जाती है. Netflix पर ऐसी कई फिल्में हैं जो आपको ये एड्रेनल रश दे सकती हैं. आज हम आपके लिए एक ऐसी ही फिल्म की रिकमेंडेशन लाए हैं जिसको देखते हुए आपका सीट से उठना भी मुश्किल हो जाएगा. ये हम नहीं कह रहे… बल्कि फिल्म का नाम भी कुछ यही है तो अगर आप भी ऐसे लोगों में से हैं, जिन्हें सस्पेंस-थ्रिलर फिल्में देखने का शौक है और इसी सोच में डूबे हैं कि आखिर इस वीकेंड पर क्या देखा जाए तो चलिए हम आपको एक ऐसी फिल्म के बारे में बताते हैं, जो इन दिनों हर तरफ छाई हुई है.

फिल्म का नाम है ‘Dont Move’ जो आपको आसानी से Netflix पर मिल जाएगी. ये फिल्म इस वक्त दुनियाभर में काफी नाम कमा रही है. 1 घंटा 32 मिनट की इस फिल्म की कहानी में हर मोड़ पर आपको बढ़िया सस्पेंस मिलेगा. ये एक साइको किलर की कहानी है, जो आपके होश उड़ा देगी. एडम शिंडलर और ब्रायन नेट्टो के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. इस फिल्म बैक टू बैक ऐसे ट्विस्ट आते हैं कि देखकर दर्शकों का सिर चकरा उठता है.

ग्लोबली नंबर 1 पर है ये फिल्म

Netflix की ऑफिशियल वेबसाइट की मानें तो इन दिनों ये फिल्म ग्लोबल ट्रेंडिंग लिस्ट में टॉप पर है. इस फिल्म को अब तक 28 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि इसे रिलीज हुए अभी 1 महीना भी नहीं हुआ है. ‘Dont Move’25 अक्टूबर 2024 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज की गई थी, जिसके बाद ये ग्लोबली जहां नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही है तो वहीं भारत में ये चौथे नंबर पर है. डोंट मूव में फिन विटट्रॉक भी हैं जिन्होंने फिल्म में निगेटिव रोल निभाया है.

क्या है फिल्म की कहानी?

बात करें फिल्म की कहानी की तो ‘Dont Move’एक अमेरिकी क्राइम थ्रिलर है, जिसमें केल्सी एल्बिल लीडरोल में हैं।. इसमें केल्सी के किरदार का नाम है इरिस. केल्सी ने अपनी एक्टिेंग से फिल्म में जान डाल दी है. फिल्म की कहानी एक साइको किलर की है जो केल्सी के किरदार को एक ड्रग से इंजेक्ट कर देता है. ये एक ऐसा ड्रग है जो शरीर को पैरालिटिक बना देता है और आदमी का पूरा शरीर सुन्न पड़ जाता है. अब इरिस को अपनी जान बचाने के लिए जितना जल्दी हो सके इस किलर से दूर जाना है ताकी उसकी जान बच सके. परेशान करने वाली बात ये है कि इरिस के पास केवल 20 मिनट हैं और उसके बाद उसके हाथ-पैर सबकुछ काम करना बंद कर देगा.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News